अलवर.
रैणी थाना अंतर्गत ग्राम ठेटडा में खेत की बाढ़ हटाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। घायल प्रेमसिंह योगी ने बताया कि मेरे पिताजी जगदीश अपना ट्रैक्टर लेकर घर आ रहे थे इसी दौरान उनके ताऊ मनोहर हमारे पास आए और बोला तुमने हमारे खेत की बाड़ तोड़ दी है और हमारे साथ झगड़ने लगे।
इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मनोहर, अमरसिंह, उम्मीद सिंह, राखी, ममता, विमला ने मिलकर लाठी-डंडों से प्रेमसिंह, जगदीश, सुमेर सिंह के साथ मारपीट की और वारदात को अंजाम दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए। रैणी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि हमने पुलिस में शिकायत कर दी है, फिलहाल सभी घायलों का इलाज अलवर के सामान्य चिकित्सालय में जारी है।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें