MY SECRET NEWS

Fungus in Sanchi Peda: As soon as the complaint was received, the team of the quality control branch of the milk union reached the spot 

विद्यानगर के रहवासी ने पास के पार्लर से खरीदा था

भोपाल। सांची के पेड़े में बुधवार को फफूंद मिलने का मामला सामने आया है। शिकायत पहुंचते ही भोपाल दुग्ध संघ की क्वालिटी कंट्रोल शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दरअसल, नर्मदापुरम रोड स्थित विद्यानगर के रहवासी डॉ. सुधीर दानेज द्वारका ने सांची पार्लर से बुधवार सुबह 8:30 बजे 250 ग्राम पेड़े एक पैकेट खरीदापैकेट खोला तो पेड़ों में फफूंद लगी देखी।

पेड़े के इस पैकेट पर शेल्फ लाइफ(एक्सपायरी डेट) 19 अप्रैल अंकित थी। दोपहर करीब 2: 30 बजे उन्होंने दुग्ध संघ के ईमेल पर इसकी जानकारी दी। दुग्ध संघ की जांच टीम के सुदीप तिवारी के मुताबिक पैकेट में लीकेज होने के कारण फफूंद लग गई होगी।

खाद्य अमले ने फलों, दाल के सैंपल लिए: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से फलों के 15 और मूंग दाल के 6 सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0