MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
अडानी एंटरप्राइजेज ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 (Q1FY25) के लिए अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की। जून तिमाही में अरबपति गौतम अडानी के पोर्ट-टू-पावर समूह की प्रमुख कंपनी का नेट प्रॉफिट 116% बढ़कर ₹1,454 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 674 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13 प्रतिशत बढ़ गया और यह ₹25,472 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹22,644 करोड़ था। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज करीबन 2% तक चढ़कर 3,225.10 रुपये पर बंद हुए हैं।

इस कारोबार को अलग करेगी कंपनी
अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एफएमसीजी कारोबार के डी-मर्जर प्लान को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अडानी कमोडिटीज एलएलपी को अडानी विल्मर के कारोबार से अलग किया जाएगा। बता दें कि अडानी कमोडिटीज खाद्य तेल और अन्य संबद्ध वस्तुओं का कारोबार और सप्लाई करती है। वहीं, अडानी विल्मर खाद्य तेल और इससे जुड़े कारोबार पर फोकस कर रही है।

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 2% के करीब चढ़कर 3,225.10 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 8% और इस साल YTD में अब तक 10% चढ़ा है। सालभर में इसमें 30% की तेजी आई है। पिछले पांच साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 128 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 3,225.10 रुपये तक पहुंच गया है। यानी इस दौरान इसमें 2500% तक की तेजी देखी गई है। कंपनी का 52 वीक का हाई प्राइस 3,743 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2,142.30 रुपये है। अडानी एंटरप्राइजेज का आज मार्केट कैप 3,66,937.86 करोड़ रुपये रहा।

Leave a Comment

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0