Gayatri Mahayagya organized in Sonegaon on Mahaprayan Day
गायत्री परिवार के अभियान की विधायक पंडाग्रे ने की सराहना , शांती कुंज जाने का दिया आश्वासन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। ब्लाक मुख्यालय आमला अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनेगांव में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस के मौके पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ जल कलश यात्रा से किया गया । बड़ सायंकालीन बेला में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ । जिसमें पंडित श्री धनराज धोटे जी द्वारा गायत्री मंत्र की व्याख्या करते हुए बताया गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का मंत्र है ।
वहीं परिजनों को संगठन शक्ति का महत्व बताते हुए। ग्राम में एकता समता लाने और बच्चों में संस्कार देने के लिए गायत्री परिवार के माध्यम से उनके जन्मदिन मनाने की प्रेरणा दी और कहा गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का मंत्र है । इस मौके पर गायत्री महायज्ञ में 24 परिजनों ने गुरु दीक्षा ली । गायत्री यज्ञ में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भी शामिल हुए । विधायक ने गायत्री परिवार के अभियानों की सराहना की एवं शांतिकुंज हरिद्वार जाने का आश्वासन दिया । गायत्री यज्ञ को सफल बनाने के लिए जगदीश फाटे, रविशंकर पारखे, संतोष पारखे, देवेंद्र फाटे , विजय पारखे , गणपत लोखंडे,राजेश कुंभारे, श्रावण गीते,जगन्नाथ कवडकर, सचिन चढोकार , कृष्णा गावंडे ,पवन दरवाई ,ललित कवडकर , लक्ष्मण पारखे , दीपक पारखे , पंकज पारखे, सहित गायत्री परिवार के बलवंत साबले , ठाकुरदास पवार ,एस आर धोटे, बारस्कर जी,बी आर पाटनकर, सहित समस्त ग्रामवासी , शिवाजी युवा संगठन व गायत्री परिवार के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा ।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें