MY SECRET NEWS

किसान से बताया धान बेचने की व्यवस्था अच्छी, उपार्जन केन्द्र में कर्मचारियों से मिलता है पूरा सहयोग

अम्बिकापुर,

किसान से बताया धान बेचने की व्यवस्था अच्छी, उपार्जन केन्द्र में कर्मचारियों से मिलता है पूरा सहयोगराज्य शासन से कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिली आदान सहायता राशि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लाभकारी साबित हुई है। इस योजना के फलस्वरूप पूरे राज्य की तरह सरगुजा जिले के किसानों ने भी इस योजना को अपने लिए कारगर एवं उपयोगी बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की है। अम्बिकापुर से किसान संदीप कुमार साहू बताते हैं कि उन्होंने बीते दिनों ही अपना धान उपार्जन केन्द्र में बेचा है। वे अपना अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि उपार्जन केन्द्र में कर्मचारियों द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। टोकन कटाने से लेकर धान विकर्य हेतु लाने तक, तौल कराने में सभी कामों में मदद मिल जा रही है।

वे बताते हैं कि पिछले साल उन्होंने 30 क्विंटल अपना धान बेचा था, जिसका कृषक उन्नति योजना के तहत हमें एकमुश्त राशि अपने बैंक खाते में मिली। अपने वादे के अनुरूप शासन ने किसानों को उनकी मेहतन का पूरा दाम दिया है। जब राशि खाते में आई तो और बेहतर काम करने का जज्बा भी जगा। उन पैसों से हमने खेत में बोर कराया, खेत में जाली लगवाई जिससे घूमंतू मवेशी खेतों में ना घुसे, फायदा हमको बहुत हुआ। पूरे देश में हमारी प्रदेश सरकार सर्वाधिक मूल्य पर धान खरीदी कर रही है, जिससे सभी किसान भाइयों को काफी मुनाफा हुआ है। हम किसान बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो गारंटी दी थी, उसे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0