MY SECRET NEWS

जयपुर.

कानोता थाना इलाके में झंडा लेकर डिग्गी जा रहे पदयात्री की करंट लगने लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा कानोता रोड पर हीरावाला के पास हुई। पदयात्री झंडा लेकर डिग्गी के लिए रवाना हुआ था लेकिन झंडा ग्यारह हजार केवी की लाइन से छू गया, जिससे झंडे में करंट आ गया। थाना अधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि जमवारामगढ़ तहसील के बूज गांव निवासी 35 वर्षीय जगदीशप्रसाद सैनी शनिवार को डिग्गी जाने के लिए यात्रा का झंडा लेकर रवाना हुआ था।

डोटासरा ने बताया कि जमवारामगढ़ तहसील के बूज गांव निवासी 35 वर्षीय जगदीशप्रसाद सैनी डिग्गी जाने के लिए यात्रा का झंडा लेकर रवाना हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे कानोता रोड पर हीरावाला के पास झंडा ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार केवी की लाइन से छू गया। करंट दौड़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने झंडे को तारों से दूर कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0