नई दिल्ली
इंडिया पोस्ट में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। ग्रामिक डाक सेवक के 44000 पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका है। जो उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन 15 जुलाई, 2024 से शुरू हए थे, इसके बाद एक बार तारीख बढ़ाई गई और आज आवेदन के लिए आखिरी तारीख है। आवेदन में अगर सुधार करना है तो आपको बता दें कि करेक्शन विंडो 6 अगस्त को खुलेगी और 8 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगी। इस भर्ती में सेलेक्शन के लिए मेरिट लिस्ट बनेगी।
जीडीएस की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार/राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं क्लास पास का प्रमाणपत्र होना चाहिए और उसमें आपके पास गणित और अंग्रेजी दो विषय होना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित देश भर में कुल 44228 रिक्तियों के लिए भर्ती होनी है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो अकाउंट में लॉगइन करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन फीस की पेमेंट करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।सभी महिला आवेदकों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।
आवेदकों को एक सिस्टम के आधार पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
इसके लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
(ii) मेरिट लिस्ट आपके 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
ग्रेड/अंकों को अंकों में बदलना होगा
मान्यता प्राप्त 10वीं कक्षा की माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में
बोर्डों को 4 दशमलव की सटीकता तक प्रतिशत में एकत्रित किया जाएगा।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र