MY SECRET NEWS

भोपाल
नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत् भोपाल शहर को निरंतर नये नये नवाचार कर शहर को और खूबसूरत बनाया गया है। घर घर से गीला एवं सूखा कचरा एकत्र करने की योजना को शत प्रतिशत मूर्तरूप दिया गया है और उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से निष्पादित करने की प्रक्रिया निरंतर की जा रही है परंतु कई क्षेत्रों में भवनों के पीछे बैकलेन (आपचक) में रहवासियों द्वारा कचरा आदि फेंककर शहर के स्वच्छ वातावरण को दूषित किया जाता है जिसकी निरंतर निगरानी कर नागरिकों को समझाईश भी दी जा रही है।

निगम द्वारा ऐसे बैकलेन स्थलों को कचरा मुक्त करते हुए साफ सुथरा कर सौंदर्ययुक्त बनाया गया है और पेविंग ब्लाॅक, फर्शीकरण आदि कर रंग-रोगन किया गया तथा खूबसूरत पेंटिंग कर सौंदर्ययुक्त बनाया गया तथा कुर्सियां, बैंचे बैठने के लिए रखी गई है जो आकर्षण का केन्द्र है। शहर के नागरिक जहां पहले इन बैकलेन स्थलों पर जाने से हिचकिचाते थे वहीं पर अब बैठकर स्वच्छ वातावरण में खेलकूद सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित कर आनंदित हो रहे है।

नगर निगम भोपाल द्वारा शहर के 26 से अधिक बैकलेन स्थानों पर कचरे को हटाकर बेहतर साफ-सफाई की गई और पेविंग ब्लाॅक, फर्शीकरण, कलर एवं खूबसूरत पेंटिंग कर सौदर्ययुक्त बनाया गया साथ ही बेंचे, कुर्सी आदि लगाकर रहवासियों को बैठने एवं खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां कर आनन्द दायक वातावरण प्रदान किया गया है।

निगम द्वारा शहर के 26 से अधिक बैकलेन स्थलों में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई कर सौंदर्ययुक्त बनाया गया है जिनमें जोन क्र02 के अंतर्गत वार्ड नंबर 10, शौर्य परिसर ईदगाह हिल्स, जोन क्र03 के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 संत कंवर राव कालोनी बैरसिया रोड, जोन क्र05 के वार्ड क्र. 09, मांगीलाल जैन स्वीट्स के आगे शाहजहाॅनाबाद, वार्ड क्र. 22, रेतघाट, जोन क्र06 के अंतर्गत वार्ड क्र.51, श्वेता काम्पलेक्स शिवाय रोड, जोन क्र08 के अंतर्गत वार्ड क्र.29, पलकमती नेहरू नगर, वार्ड क्र.28, अन्नपूर्णा, अपैक्स बैंक कालोनी, वार्ड क्र.46, बोड कालोनी रविशंकर नगर भोपाल आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। जोन क्र. 06 के अंतर्गत श्वेता काम्प्लेक्स में बैकलेन की साफ-सफाई कर रंगाई-पुताई एवं चित्रकारी कर बेहतर स्वरूप प्रदान किया गया जहां पर स्वच्छ वातावरण में विगत दिवस रहवासियों ने बैडमिंटन, कुर्सी दौड़ आदि खेल गतिविधियां संचालित कर आनन्द का अनुभव किया और निरंतर इस क्षेत्र में खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां संचालित कर आनन्दित हो रहे है।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0