MY SECRET NEWS

मुंबई
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। यहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन है। जानिए, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 प्लेयर्स कौन हैं?

क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल के 'सिक्सर किंग' हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 357 छक्के जड़ने का कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने कुल 142 आईपीएल मैच खेले। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेले।

रोहित शर्मा
लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने आईपीएल में 257 मैचों में 280 छक्के लगाए हैं। वह मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा हैं। रोहित मुंबई के अलावा डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे।

विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 252 आईपीएल मैचों में 272 छक्के ठोके हैं। कोहली 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल रहे हैं।

एमएस धोनी
दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी फेहिस्त में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 264 आईपीएल मुकाबलों में 252 सिक्स उड़ाए हैं। धोनी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेल रहे हैं। वह सीएसके पर बैन लगने के कारण सिर्फ दो सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट में रहे थे।

एबी डिविलियर्स
सूची में पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में 251 छक्के जड़े हैं। उन्होंने आईपीएल में 184 मैच खेले। वह आरसीबी के अलावा दिल्ली फ्रेंजाइजी का हिस्सा रहे।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0