Isha Ambani ने जीता ‘आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’, इवेंट में बिखेरा स्टाइल का जादू 

Isha Ambani won ‘Icon of the Year Award’, spread the magic of style in the event

बिजनेस की दुनिया में अंबानी परिवार का जिक्र हमेशा होता है। मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत से अपना साम्राज्य खड़ा किया है। वहीं उद्योग की दुनिया में उनकी बेटी ईशा अंबानी ने भी कम अचीवमेंट हासिल नहीं की है। हाल ही में उन्हें एक इवेंट में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबका दिल जीत लिया।

नई दिल्ली। ईशा अंबानी बिजनेस के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट में भी किसी से कम नहीं हैं। अक्सर हाई प्रोफाइल पार्टियों में वह जबरदस्त तरीके से तैयार होकर आती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टार वाइव्स के साथ ही लोग उनके फैशन सेंस के बारे में बात करना नहीं भूलते। हाल ही में मुंबई में आयोजित हार्पर बाजार वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में उन्हें प्रतिष्ठित आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

Isha Ambani won 'Icon of the Year Award

यह इवेंट फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य की दुनिया की प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए रखा गया था। इस ग्रैंड इवेंट में ईशा अंबानी के अलावा शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी नजर आईं। साथ ही अन्नया पांडे और कृति सेनन जैसे सितारों ने भी शिरकत की।  

ईशा के लुक ने लूटी वाहवाही

इस इवेंट में ईशा अंबानी को सम्मानित किया गया। उन्होंने जैसे ही स्टेज पर एंट्री ली, सबकी नजर उनके आउटफिट पर पड़ी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। ईशा ने इस खास मौके पर Schiaparelli की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी, जो काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। उन्होंने व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी थी, जिसमें गोल्डन कलर का टच था। 

अपनी ड्रेस के साथ उन्होंने हल्का हैवी मेकअप और कम से कम ज्वेलरी कैरी की थी। ईशा ने बालों को खुला रखा, जो उन्हें क्लासी और ट्रेंडी लुक दे रहा था। इस स्टाइल स्टेटमेंट से ईशा ने एक बार फिर यह साबित किया कि बी टाउन स्टार्स के बीच भी उनका फैशन किसी से कम नहीं है।

देश बिजनेस लेटेस्ट खबरें