MY SECRET NEWS

कैलिफोर्निया

जस्टिन बीबर इंडिया में भी फेमस हैं। यहां पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वो अपने गानों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उनकी आर्थिक स्थिति और बीवी हैली बीबर संग तलाक को लेकर खूब अफवाह उड़ी थी। अब बताया जा रहा है कि जस्टिन और हैली दोनों ही यूएस छोड़कर बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कपल ने पर्सनल लाइफ और तलाक की अफवाहों के बारे में लगातार हो रही चर्चा से बचने के लिए हॉलीवुड लाइफ छोड़ने का फैसला किया है। जस्टिन को देखकर तो ये भी दावा किया जा रहा था कि वो हाई ड्रग्स ले रहे हैं। ऐसे में कपल लाइमलाइट से दूर रहना चाहता है।

हाल ही में 'यूएस सन' के साथ बातचीत में एक सूत्र ने Justin Bieber की इच्छा के बारे में बात की, जो एक ऐसा रिट्रीट ढूंढना चाहते हैं, जहां वे 'फिर से एक सिंपल लाइफ का आनंद लेना चाहते हैं।' वे शांत वातावरण में रहना चाहते हैं और भागदौड़ भरी जिंदगी को थोड़ा सा थामना चाहते हैं। इसीलिए वे विदेश में समय बिताना चाहता हें और साल के ज्यादातर समय नॉर्थ अमेरिका में रहना चाहते हैं।

डिसकनेक्ट होना चाहते हैं जस्टिन
यही वजह है कि जस्टिन कथित तौर पर एक प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे हैं, जहां अच्छा मौसम हो। प्राइवेसी हो और शहर की आपाधापी से दूर हो। साथ ही वे ऐसी जगह पर अपनी बीवी और बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सके। सूत्र ने कहा कि वे डिसकनेक्ट होना चाहते हैं।

बेटे लिए बसाना चाहते हैं घर
'लाइफ एंड स्टाइल' की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि जस्टिन बीबर वास्तव में अपने बेटे जैक के लिए घर बसाना और एक सुरक्षित माहौल बनाना चाहते हैं, जबकि हैली वर्क कमिटमेंट के लिए मूव करने में कंफर्टेबल हैं। ये भी बताया जा रहा है कि दोनों जॉर्ज क्लून से इंस्पायर हैं, जो इटली में लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी जीते हैं।

विदेश में बसने की है प्लानिंग
इससे पहले जस्टिन बीबर और हैली ने कोरोना महामारी के दौरान कनाडा के ओंटारियो में अपने मेनशन (हवेली) में रहने की कोशिश की थी। हालांकि, उन्होंने मई 2020 में वो संपत्ति छोड़ दी, क्योंकि वे 'थोड़े क्रेजी हो रहे थे।' अब वे फिर से विदेश में बसने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसका क्लाइमेट कैलिफोर्निया के जैसा है।

अरबों रुपये की संपत्ति खरीदना चाहते हैं जस्टिन
सन की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन दक्षिणी फ्रांस, स्पेन और ग्रीस में 5.6 मिलियन डॉलर से 18.5 मिलियन डॉलर के बीच की कीमत वाली संपत्तियां चाहते हैं। उन्हें संपत्तियां दिखाई गई हैं या नहीं, इस बारे में और जानकारी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0