Khajuraho brand flour with insects and caterpillars is being sold across the district with the connivance of the Food and Drug Department.
- जानकारी देने के बावजूद सतना और पन्ना के जिम्मेदार बने मूक दर्शक
पन्ना ! सतना में स्थित वैष्णव फ्लोर मिल नाम की कंपनी द्वारा खजुराहो ब्रांड नाम से आटा की पैकिंग कर पूरे पन्ना और सतना जिले में सप्लाई की जाती है जो की एफएएसएसएआई से मान्यता प्राप्त भी है लेकिन इस आटे में कीड़े और इल्लियों की शिकायत कई दिनों से आमजन कर रहे है ।जिसकी पड़ताल करने के लिए स्थानियों द्वारा खजुराहो ब्रांड के एक 5केजी के पेकेट को लेकर उसे देवेंद्र नगर थाने के थाना प्रभारी के सामने खोला गया और छानने पर सैकड़ो की संख्या में कीड़े और इल्लियां मिली जिसका। बकायदा वीडियो बनाया गया।इसकी सूचना पन्ना और सतना जिले के खाद्य एवम औषधि विभाग के सभी जिम्मेदारों को दी गई,शिकायत की गई लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नही किए जाने से ये अमानक आटा आज भी खुले आम पूरे जिले में बिक रहा है जो लोगों को बीमार कर रहा है।
पन्ना जिले में पदस्थ खाद्य अधिकारी नीतू खरे को जानकारी देने पर देवेंद्र नगर में उनके सामने भी सैंपल कराया गया जिसमे भी आटे में कीड़े और इल्लियों की पुष्टि हुई पर लेकिन इस लापरवाह और जानलेवा खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वालों पर मेहरबान नीतू खरे द्वारा कहा गया को फैक्ट्री पर कार्यवाही का अधिकार मुझे नही है केवल दुकान दार पर कार्यवाही की जा सकती है तो आखिर इक्का दुक्का दुकान दार पर कार्यवाही कर इस अमानक आटे की बिक्री को आखिर कैसे रोका जा सकता है,सूत्रों की माने तो जिले भर से व्यापारियों द्वारा हर महीने एक मोटी रकम बतौर नजराना जिम्मेदारों तक पहुंचाई जाती है इसलिए इस तरह का अमानक खाद्य पूरे जिले भर में खुले आम बिक रहा है और आज तक इन पर कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है,अगर ऐसा नही है तो आखिर क्या वजह है की वीडियो साक्ष्य के बावजूद जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है!
वहीं सतना जहां ये वैष्णव फ्लोर मिल स्थित है वहां के सीएमएचओ और खाद्य अधिकारी को जानकारी देने पर दोनो के द्वारा फैक्ट्री संचालक को बचाने की कवायद से आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।आखिर दोनो जिलों के जिम्मेदारों को सारी जानकारी होने के बावजूद कार्यवाही नही हो रही तो कहीं न कहीं इनकी भूमिका संदिग्ध है,अगर ये निक्रिय विभाग ऐसे कार्य करते है तो इस विभाग की आखिर उपयोगिता क्या है?
किसने क्या कहा
मैं सैंपल लेकर दुकानदार पर कार्यवाही कर सकती हूं लेकिन फैक्ट्री सतना में है इसलिए उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकती।
नीतू खरे
खाद्य निरीक्षक
पन्ना
मैने नीतू खरे को जांच के लिए निर्देशित किया है,अगर कीड़े इल्लियां आटे में दिख भी रही है तो भी जांच के लिए सैंपल भेजना पड़ेगा,ये प्रक्रिया है जिसे फॉलो करना पड़ेगा,फैक्ट्री सतना में है इसलिए उस पर कार्यवाही नही की जा सकती है
वी एस उपाध्याय
जिला खाद्य एवम चिकित्सा अधिकारी पन्ना
आप मुझे क्यों जानकारी दे रहे है,में आपको खाद्य निरीक्षक का नंबर देता हूं उनको बताइए ये उनका काम है
एल के तिवारी
जिला खाद्य एवम चिकित्सा अधिकारी सतना
आपने जानकारी दी है मैं सैंपल लेकर जांच करता हूं लेकिन बिना वरिष्ठ जनो के निर्देशन के आपके सामने सैंपल नही लिया जा सकता,
शीतल सिंह
खाद्य निरीक्षक
सतना
आपने जानकारी भेजी थी उसके आधार पर मैने सीएमएचओ पन्ना को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए है
सुरेश शर्मा
जिला कलेक्टर पन्ना
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें