Mahalaxmi Group’s 17th annual family reunion concludes grandly
सुशील दामले विशेष संवाददाता
भोपाल ! रविवार दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महालक्ष्मी समूह का 17 वां वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ संरक्षक नरेश सिंह जादौन ने बताया कि महालक्ष्मी समूह में भेल भोपाल के 130 परिवार शामिल है और आज के कार्यक्रम में 400 सदस्यों ने सहभागिता की ।

आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रविंद्र साहू झूमरवाला जी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदपुरा विधानसभा ,मोनू सक्सेना सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल, श्री प्रवीण सक्सेना जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल, श्री नीरज सिंह पार्षद वार्ड 56 , और योगेंद्र नाथ कौशल वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए इस कार्यक्रम में समूह के 150 प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया ।

महालक्ष्मी समूह के संरक्षक कैलाश मालवीय ने बताया की इस परिवारिक समारोह में भेल परिवार के सदस्य सुनील भट्ट जी को सम्मानित किया गया सुनील भट्ट जी का नाम तीन बार लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल है उनके पास 125 देशों की माचिस का कलेक्शन है इनके साथ पांड्या जी को भी सम्मानित किया गया जिनके पास नोटों का यूनिक कलेक्शन है और उनका नाम पांच बार लिम्का रिकार्ड बुक में दर्ज है भेल परिवार के सदस्य प्रदीप ओरिया जी को समूह के द्वारा सम्मानित किया गया इन्होंने कन्याकुमारी से भोपाल और भोपाल से लेकर लद्दाख तक की यात्रा साइकिल से पूरी की है महालक्ष्मी समूह के अध्यक्ष नारायण बरखानिया जी ने बताया कि आज विभिन्न समूह में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया है आगे वाले समय में समूह का और अधिक विस्तार किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन विनय सिंह जी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी के सदस्य मनीष सराठे महेंद्र राय ओमप्रकाश प्रसाद मनोरंजन मुर्मू रघुनाथ बेसरा धर्मेंद्र सिंह सोलंकी , राकेश कुमार कोल , आशीष पवार, भूपेंद्र सिंह, नीलेश खरबड़कर, रमेश कुमार वर्मा, अनिल राव , राजेश वर्मन , सुरेश कुमार जगत का सहयोग प्राप्त हुआ।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र