पाकिस्तान से धमकी: मंडला के महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज की सुरक्षा पर चिंता

पाकिस्तान से धमकी: मंडला के महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज की सुरक्षा पर चिंता

Threat from Pakistan: Concern over the safety of Mahamandaleshwar Swami Atmanand Giri Maharaj of Mandla.

मध्‍य प्रदेश में मंडला के निवास में Mahamandaleshwar Swami Atmanand Giri को मोबाइल में फोन आया। बोले- उन नंबर से मुझे जान से मारने व सर कलम कर मेरे टुकडे़ टुकडे़ करने की धमकी दी गई है और साथ ही कहा गया है कि तुम वफ्फ बोर्ड की संपात्ति के विरुद्ध बहुत बयान दे रहे हैं। मुझे जान का खतरा है।

  • निवास तहसील में चल रही है उनकी श्रीराम कथा।
  • जान से मारने व सि‍र के टुकड़े करने की धमकी।
  • महाराज बोले-ये सभी काल पाकिस्तान से आए थे।

मंडला । महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन किया गया है। जान से मारने व सि‍र कलम कर टुकड़े करने की धमकी दी गई है। इसकी लिखित शिकायत निवास थाने में मंहामंडलेश्वर स्वामी ने की है।

महाराज बोले-ये काल पाकिस्तान से आए थे


जिले की निवास तहसील में Mahamandaleshwar Swami Atmanand Giri श्रीराम कथा कह रहे हैं। यह धमकी उन्हें कई नंबरों से धमकी दी गई है। ये काल पाकिस्तान से आए थे। उन्हाेंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि तहसील निवास में श्री राम कथा की जा रही है।

Read More : https://mysecretnews.com/icc-womens-t20-world-cup-2024/

पैसों का लेन देन करना, के संबंध में बताया गया था


बोले-मैंने प्रवचन के दौरान वफ्फ वोर्ड की संपत्ति जिसमे इनके द्वारा जबरन भूमियों पर अतिक्रमण करना एवं अनैतिक पैसों का लेन देन करना, के संबंध में बताया गया था। निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल बोलीं-आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने लिया था आशीर्वाद

Mahamandaleshwar Swami Atmanand Giri , मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने लिया था आशीर्वाद


श्री राम कथा पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कथा पंडाल पर पहुंच कर कथा व्यास Mahamandaleshwar Swami Atmanand Giri जी महाराज से आश्रीवाद लिया साथ ही कथा का श्रवण भी किया।

धर्म मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें