मलयाली चैरिटेबल सोसायटी, भोपाल: एक समाजसेवा की मिसाल

मलयाली चैरिटेबल सोसायटी, भोपाल: एक समाजसेवा की मिसाल

Malayali Charitable Society, Bhopal: An example of social service

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल ! मलयाली चैरिटेबल सोसायटी, भोपाल मध्य प्रदेश शासन के तहत पंजीकृत एक चैरिटेबल सोसाइटी है, जिसमें सभी धर्म के सदस्यों द्वारा संचालित है, जो हमारे आसपास रहने वाले पीड़ित लोगों की भलाई एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा निम्नलिखित सेवाएं एवं सहायता प्रदान करती है:- 1. कैंसर रोगियों / गरीबों को चिकित्सा एवं वित्तीय सहायता, 2. गरीब परिवार के छात्रों की शिक्षा में सहायता 3. श्रवण एवं मूक बाधितों एवं दिव्यांग जनों की सहायता, 4. कृत्रिम पैर/अंग-भुजा आदि निःशुल्क प्रदान करना, 5. गरीब परिवारों को उनकी अविवाहित पुत्री के विवाह के लिए सहायता, संस्था द्वारा हर शनिवार को नियमित रूप एम्स अस्पताल में करीब 600-650 लोगों को भोजन वितरित किया जाता है।

संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि संस्था भविष्य में भी अपने इस समाज सेवा के कार्य को जारी रखेगी तथा और ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचायेगी एवं अपने कार्यक्षेत्र की परिधि का विस्तार करेगी।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें