नव वर्ष सभी समाजबन्धुओं और देशवासियों के लिए मंगलमय हो

नव वर्ष सभी समाजबन्धुओं और देशवासियों के लिए मंगलमय हो

May the New Year be auspicious for all our friends and countrymen.

सुशील दामले विशेष संवाददाता

भोपाल। भोजपुरी एकता मंच घोड़ा पछाड़ डेम के अध्यक्ष और संतोष टायर इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट नगर के ऑनर संतोष कुशवाहा की ओर से सभी सामाजिक बन्धुओं और देशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि नव वर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो।

बता दें, समाजसेवी संतोष कुशवाहा पिछले 15 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है। वे हर वर्ष छठ पूजा का कार्यक्रम भी बड़े पैमाने पर हर्षोल्लास के साथ करते हैं। यही वजह है कि उनकी भोजपुरी समाज में अच्छी खासी ख्याति है। समाज में जब भी कोई कार्यक्रम होते हैं, तो उसमें इनका विशेष योगदान रहता है। भोजपुरी समाज बन्धुओं से आग्रह है कि हम सभी एकता के सूत्र में हमेशा बंधे रहे और आपसी भाईचारा को बनाए रखें। मेरी सभी सामाजिक बंधुओ से अपील है कि बच्चों को भी संस्कारित बनाएं, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारों को भूले नहीं।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें