बालाघाट में पुलिस एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर, मुठभेड़ के बाद इलाके में अलर्ट

बालाघाट में पुलिस एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर, मुठभेड़ के बाद इलाके में अलर्ट

Naxalite carrying reward of Rs 14 lakh killed in police encounter in Balaghat, alert in the area after the encounter

Balaghat News: एसपी समीर सौरभ ने बताया कि कोठियाटोला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 14 लाख का इनामी नक्सली उकास सोहन को ढेर कर दिया गया है.

बालाघाट में पुलिस और नक्सली के बीच हुए एनकाउंटर में 14 लाख का इनामी नक्सली उकास सोहन को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस अधीक्षक (SP) समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एक्सचेंज ऑफ फायर में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर कर दिया गया.

इलके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मारा गया नक्सली उकास मोहन बस्तर बीजापुर का रहने वाला था.

अप्रैल में भी बालाघाट में मारे गए थे 2 नक्सली

इससे पहले प्रदेश के बालाघाट जिले में 1 अप्रैल को भी सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. इस दौरान उनके पास से हथियार भी मिले थे. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि 1 अप्रैल को सोमवार देर रात मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ की सीमा पर केराझरी के जंगल में पुलिस का सर्चिंग अभियान चल रहा था.

इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों नक्सलियों के शव मंगलवार (2 अप्रैल) को सुबह सर्चिंग के दौरान बरामद किए गए. मारे गए नक्सलियों की पहचान संजीता उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेर सिंह के रूप में की गई थी. पुलिस ने नक्सलियों के शव के पास एक एके-47 सहित एक अन्य राइफल और रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले सामान भी बरामद किया था. इस दौरान मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना भी जताई गई थी.

इससे पहले पिछले साल दिसंबर 2023 में भी बालाघाट में एक नक्सली मारा गया था. पुलिस ने बताया था कि बालाघाट जिले के कान्हा नेशनल पार्क के करीब गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, इस पर हॉक फोर्स के दल ने तलाशी अभियान शुरू किया।तलाशी अभियान के दौरान ही सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में 1 नक्सली ढेर हो गया. इसके पास से हथियार भी बरामद हुए थे.

बालाघाट मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें