Nokia 3210 4G हुआ लॉन्च: जानें इसके नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 3210 4G हुआ लॉन्च: जानें इसके नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 3210 4G फीचर फोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 25 साल पहले लॉन्च Nokia 3210 जैसा क्लासिक फील मिलेगा। बता दें कि उस वक्त यह फोन लोगों की पहली पसंद हुआ करता है। ऐसे में कंपनी ने Nokia के मैजिक से यूजर्स को दोबारा से लुभाने की कोशिश की है। फोन रेट्रो लुक में आएगा। फीचर फो को तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन में बिल्ड इन यूपीआई पेमेंट फीचर दिया गया है। मतलब यूजर्स को स्कैन और पे का ऑप्शन मिलेगा। Nokia 3210 को ग्लोबल मार्केट में मई में पेश कर दिया गया है।

कीमत और ऑफर

Nokia 3210 4G फीचर फोन की कीमत 3,999 रुपये है, जिसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और HMD ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन को ब्लू, ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 3210 4G स्मार्टफोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है, जबकि साल 1999 में लॉन्च Nokia 3210 में 1.5 इंच डिस्प्ले मिलता था। फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन 64MB रैम और 128MB स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही 32GB माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन S30+ OS पर काम करता है। फोन में प्री-लोडेड ऐप जैसे यू-ट्यूब, न्यूज और गेम दिए जाएगे। साथ ही फोन में क्लासिक स्नेक गेम को की प्री-लोडिंग की गई है। Nokia के नए लॉन्च फीचर फोन की टक्कर itel Super Guru 4G से होगी, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। फोन में UPI पेमेंट और यूट्यूब ऐप दिए गए हैं।

कैमरा और बैटरी

फोन में 2MP रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया गया है। Nokia 3210 4G स्मार्टफोन में 1450mA बैटरी दी जाएगी। फोन को सिंगल चार्ज में 9.8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, MP3 प्लेयर और एफएम रेडियो का सपोर्ट दिया जाएगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन का वजन करीब 62 ग्राम है।

लाइफस्टाइल