भोपाल
मध्य प्रदेश विद्युत कंपनियों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2,573 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च तक किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 1,25,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
सभी आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य राज्य की विद्युत कंपनियों में आवश्यक कर्मियों की नियुक्ति करना है, और यह परीक्षा मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और सागर में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तिथियां और शेड्यूल
भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों और समय के अनुसार कई श्रेणियों के पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 20 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक दिन तीन सत्रों में परीक्षा होगी, जो पदों के अनुसार निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी।
मुख्य परीक्षा शेड्यूल:
20 मार्च: असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों के लिए।
21 मार्च: आफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि पदों के लिए।
22 मार्च: असिस्टेंट मैनेजर एचआर, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, आईटी पदों के लिए।
23 मार्च: ईसीजी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, पब्लिसिटी ऑफिसर आदि के लिए।
24 मार्च: एएनएम, स्टाफ नर्स, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट आदि के लिए।
26 से 29 मार्च: लाइन अटेंडेंट के लिए परीक्षा होगी।
30 मार्च: जूनियर इंजीनियर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रिकल आदि के लिए परीक्षा।
परीक्षा स्थल और प्रवेश पत्र: परीक्षाएं इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और सागर में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र का विवरण प्रवेश पत्र में मिलेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए समय पर उपस्थित होने की सलाह दी गई है।
आवेदन की स्थिति: मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और लगभग सवा लाख उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है। इस भर्ती से विद्युत कंपनियों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो राज्य के ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने में सहायक साबित होंगी।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र