पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन

 Organizing a meeting of Pensioners Welfare Association 

भोपाल (सुशील दामले)। राजधानी स्थित गोविंदपुरा आई टी आई में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया,जिसमें भेल और गोविंदपुरा क्षेत्र के समस्त पेंशनर्स एकत्रित हो कर अपनी अपनी बात रखी

वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष पी एन उपाध्याय ने हमें बताया कि,हम लोगों ने शासन से मांग की थी,परन्तु कई वर्षों से पेंशनर्स को शासन ने अपेक्षित रखा है,उनके संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाए

हम लोगों ने महिला दिवस पर प्रशासन से अपेक्षा की थी कि,हमारे पेंशनर्स की मृत्यु के बाद उनकी अविवाहित विधवा,तलाकशुदा पुत्री के परिवार को पेंशन दी जाए जैसा कि प्रावधान है

परंतु शासन ने अभी तक इसको निलंबित रखा है,इस संबंध में आज जो मुख्य सचिव है

उस समय अपर मुख्य सचिव हुआ करते थे,उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई थी,जिसमें इस बात पर सहमति बनी थी कि

पेंशनर्स की विधवा तलाकशुदा पत्नी के  परिवारों को पेंशन का लाभ दिया जायेगा,इसके बाद सिंगल कमेटी बनी,कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करें तीन वर्ष हो गए,परंतु आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया

Leave a Comment