MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
डेन पैटरसन ने 35 साल 245 दिन की उम्र में टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल करके महाकीर्तिमान रच दिया है। पैटरसन साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में 35 साल से ज्यादा की उम्र में 5 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। साल 1966 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 35 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट की एक पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

बात दें कि साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 328 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की कोशिश साउथ अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर 358 रन से आगे निकलने की थी, लेकिन डेन पैटरसन ने ऐसा होने नहीं दिया। डेन पैटरसन ने आधी श्रीलंकाई टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने 22 ओवर में 71 रन देकर 5 लंकाई बल्लेबाजों का शिकार किया।

ऐसा करने वाले बने चौथे गेंदबाज
इस तरह 35 साल के पैटरसन ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया। डेन पैटरसन ने 35 साल 245 दिन की उम्र में टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के क्रिकेट के इतिहास में 35 साल से ज्यादा की उम्र में 5 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। साल 1966 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 35 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट की एक पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज (टेस्ट)
40 वर्ष 84 दिन – ज्योफ चब बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1951
40 वर्ष 70 दिन – ज्योफ चब बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1951
35 वर्ष 245 दिन – डेन पैटरसन बनाम श्रीलंका, गकेबरहा, 2024*
35 वर्ष 144 दिन – ट्रेवर गोडार्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 1966

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0