MY SECRET NEWS

नागौर।

नागौर शहर के बीकानेर रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर आठ बार पलटी। पलटते समय एक बार तो ऐसा लगा कि कैंपर में आग लग गई हों, क्योंकि पलटते समय आग की लेपेटें उठी। हादसे का सबसे हैरान कर देने वाला पहलू यह रहा कि किसी को खरोंच तक नहीं आई। इतना ही नहीं बारी बारी से सभी बाहर निकले और होंडा एजेंसी में जाकर कहा कि हमें चाय पिला दो।

दरअसल, यह सारा घटनाक्रम शुक्रवार सुबह हुआ है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे का वीडियो सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक बोलेरो कैंपर नागौर से बीकानेर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले यह बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलटने लगी। पलटी मारते मारते गाड़ी नागौर की होंडा एजेंसी के गेट पर जा पलटी, जिससे गेट टूट गया। आठवीं बार कैंपर गेट पर पलटी और रूक गई। इस दौरान एक सवार उछलकर बाहर भी गिर गया।

खरोंच तक नहीं आईं, बोले चाय पीला दो
होंडा एजेंसी के गेट पर पलटी कैंपर में एक सवार तो पहले ही उछलकर बाहर निकल गया था, सबसे पहले वो उठा और एजेंसी की तरफ बढ़ा, इसके बाद बारी बारी से चार और जने बोलेरो कैंपर में ले बाहर निकले। एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी और अंदर आते ही कहा कि चाय पीला दो। तो यह स्थिति इस हादसे की रही। कुल मिलाकर तेज रफ्तार कैंपर के आठ बार पलटने के बावजूद किसी के खरोंच तक नहीं आई।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0