थाना अयोध्यानगर, जोन-2 पुलिस की चोर गिरोह पर ताबडतोड कार्यवाही, किया चोरी की 05 घटनाओं का पर्दाफास

थाना अयोध्यानगर, जोन-2 पुलिस की चोर गिरोह पर ताबडतोड कार्यवाही, किया चोरी की 05 घटनाओं का पर्दाफास

Police station Ayodhyanagar, Zone-2 took swift action against the gang of thieves, exposed 05 incidents of theft.

सुशील दामले (विशेष संवाददाता)

भोपाल ! पुलिस ने 05 आरोपियों से सोने चांदी के जेवर सहित कुल 16 लाख रुपये का मसरुका बरामद आरोपी बदमाशों से पिस्टल, चाकू, छूरी, राड, टामी भी जप्त
गिरोह में सागर, विदिशा, रायसेन तथा भोपाल के बदमाश थे शामिल कोई जल्दी अमीर बनने, कोई महंगे शौक पुरा करने तो कोई अपने कर्ज चुकाने के लिये बना चोर
आरोपियों में रैकी तथा चोरी करने वालो की अलग अलग दो टीमे करती थी काम अयोध्यानगर पुलिस द्वारा हथियारबंद बदमाशो से 05 चोरी की घटनाओं में लगभग 16 लाख रुपये के मसरुका किया बरामद

Police station Ayodhyanagar

नगरीय क्षेत्र भोपाल मे चोर लुटेरो के विरुद्ध सख्त एवं कठोर वैधानकि कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था

और पढ़ें
भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें