Police station Ayodhyanagar, Zone-2 took swift action against the gang of thieves, exposed 05 incidents of theft.
सुशील दामले (विशेष संवाददाता)
भोपाल ! पुलिस ने 05 आरोपियों से सोने चांदी के जेवर सहित कुल 16 लाख रुपये का मसरुका बरामद आरोपी बदमाशों से पिस्टल, चाकू, छूरी, राड, टामी भी जप्त
गिरोह में सागर, विदिशा, रायसेन तथा भोपाल के बदमाश थे शामिल कोई जल्दी अमीर बनने, कोई महंगे शौक पुरा करने तो कोई अपने कर्ज चुकाने के लिये बना चोर
आरोपियों में रैकी तथा चोरी करने वालो की अलग अलग दो टीमे करती थी काम अयोध्यानगर पुलिस द्वारा हथियारबंद बदमाशो से 05 चोरी की घटनाओं में लगभग 16 लाख रुपये के मसरुका किया बरामद
नगरीय क्षेत्र भोपाल मे चोर लुटेरो के विरुद्ध सख्त एवं कठोर वैधानकि कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था
और पढ़ें
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 संजय कुमार अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 02 महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर महेश लिल्हारे के नेतृत्व में थाना पुलिस ने हथियार बंद आरोपियों को दबोचकर 05 चोरी की घटनाओं का खुलासा कर घटनाओं में चोरी हुये सोने चांदी के जेवर एवं घटना में प्रयुक्त 03 मो.सा. सहित लगभग 16 लाख रुपये का मसरुका जप्त करने में सफलता हासिल की है।
घटना एवं कार्यवाही का विवरण- वरिष्ट अधिकारियो द्वारा अभियान स्वरुप संपत्ति संबंधी अपराध में आरोपियों को पकडने एवं शतप्रतिशत बरामदगी हेतु दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में थाना अयोध्यानगर में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने वर्षांत तथा तेज सर्द रातो में चोरी नकबजनी की घटना के फिराक में घुम रहे 5 आरोपियों को फेस-5 अऱहेडी रोड के पास से पकडकर हिकमत अमली से पुछताछ में 05 नकबजनी का खुलासा कर लगभग 16 रुपये का मसरुका पुलिस ने जप्त किया है। पकडे गये आरोपी में 01.शिवनारायण प्रजापति उर्फ चमन पिता स्व.हीरालाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी बडा बाजार सिटी कोतवाली विदिशा हाल पताः- म.न.251 लेबर कालोनी पिपलानी भोपाल । 02.जितेन्द्र राजपूत उर्फ जीतू पिता स्व.राजेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 33 साल निवासी वृंदावन वार्ड अहमद नगर थाना गोपालगंज जिला सागर हाल पताः- एल-8 गौरीशंकर अपार्टमेंट थाना कटाराहिल्स भोपाल , 03.रजत कुंडे पिता मुन्नालाल कुंडे उम्र 29 साल निवासी म.न.265 लेवर कालोनी इन्द्रपुरी पिपलानी भोपाल हाल पताः- पानी की टंकी के पास ठाकुर साहब की चाय की दुकान के पास छावनी पठार बिलखिरिया भोपाल, 04.जसवंत सेन उर्फ गोलू पिता गुलाब सेन उम्र 25 साल निवासी पाल डेयरी के पास ओंमकारा सेवनिया थाना सूखीसेवनिया भोपाल, 05.नीरज मालवीय उर्फ सूर्या पिता मधुकर मालवीय उम्र 29 साल निवासी म.न.124 राधापुरम कालोनी डीमार्ट के आगे मैन रोड थाना कोलार रोड भोपाल द्वारा थाना अयोध्यानगर के 01. अप.क्र. 206/24 धारा 457, 380 भादवि में फरियादी जगदीश चन्द्र कपाडिया पुत्र स्व. भगवानदास कपाडिया नि. एमआईजी एच सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल के घर से रात्रि में सोने चांदी के जेवर तथा नगदी,
- अप.क्र. 236/24 धारा 457, 380 भादवि में फरियादी आशीष साहू पुत्र अमर चन्द्र साहू , श्रीराम परिसर अय़ोध्यानगर भोपाल के घर से रात्रि में चांदी की 5 जोडी पायल , 01 करदोनी
- अप.क्र. 337/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस में फऱियादी अंतरिक्ष फ्रेंकलिन पुत्र राजेश फ्रैंकलिन नि. बसंतकूंच कालोनी बृन्दावननगर के पास अयोध्यानगर भोपाल के घर से रात्रि में सोने चांदी के जेवर
- अप.क्र. 456/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस में फरियादी सिद्धार्थ नागदेवे पुत्र देवदास नागदेवे एचआईजी एच सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल के घर से रात्रि में सोने चांदी के जेवरात एवं हाथ घडी एवं नगदी
- अप.क्र. 506/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस में को फरियादी अभय सिंह पुत्र सरवन सिंह 38 वर्ष, नि. एचआईजी एल-सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल के घर से रात्रि में सोने चांदी के जेवर तथा नगदी चोरी करना स्वीकार किये जिनसे चोरी हुआ उपरोक्त सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 16 लाख रुपये का मसरुका बरामद किया गया। आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अन्य प्रकरण के बारे में औऱ भी पुछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
बरामद माल का विवरण – सोने के 04 कंगन, सोने का बडा हार-01, सोने की 02 अंगुठी, सोने के 01 जोडी झुमके, सोने की 02 अंगुठी, सोने के 01 जोडी टाप्स, चांदी की 01 जोडी पायल, चांदी की 01 बडी करदोनी, चांदी की 01 कटोरी व 01 चम्मच, चांदी की 05 जोडी पायल, चांदी की 01 बडी करदोनी, चांदी के 02 कडे बच्चे के, चांदी की पायल 01 जोडी, चांदी के 06 कडे बच्चो के, चांदी की 02 जोडी बडी पायल, चादीं की पायल 03 जोडी एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. एवेंजर MP04QE 2539, बजाज पल्सर क्र. MP04MH 3388 बजाज पल्सर क्र. UP94AD 1145, पिस्टर 01, छुरी, चाकू, रॉड, टामी इत्यादि सहित कुल लगभग 16 लाख रुपये कीमती मसरुका बरामद किया गया है।
आरोपी
शिवनारायण प्रजापति उर्फ चमन पिता स्व.हीरालाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी बडा बाजार सिटी कोतवाली विदिशा हाल पताः- म.न.251 लेवर कालोनी पिपलानी भोपाल
पढाई- 5वी, व्यवसाय- चाउमिन का ठेला लगाता था, अब कुछ नही करता।
आपराधिक रिकार्ड-
अप.क्र. 69/19 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
अप.क्र. 170/19 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
अप.क्र. 213/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिपलानी भोपाल
अप.क्र. 688/19 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
- अप.क्र. 822/19 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
- अप.क्र. 454/21 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
- अप.क्र. 82/21 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
- अप.क्र. 206/24 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 236/24 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 337/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 456/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 506/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 507/24 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल
जितेन्द्र राजपूत उर्फ जीतू पिता स्व.राजेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 33 साल निवासी वृंदावन वार्ड अहमद नगर थाना गोपालगंज जिला सागर हाल पताः- एल-8 गौरीशंकर अपार्टमेंट थाना कटाराहिल्स भोपाल
पढाई- 12वी, व्यसाय- खेती किसानी गांव में
आपराधिक रिकार्ड-
- अप.क्र. 236/24 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 506/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 507/24 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल
रजत कुंडे पिता मुन्नालाल कुंडे उम्र 29 साल निवासी म.न.265 लेवर कालोनी इन्द्रपुरी पिपलानी भोपाल हाल पताः- पानी की टंकी के पास ठाकुर साहब की चाय की दुकान के पास छावनी पठार बिलखिरिया भोपाल
पढाई- 5वी, व्यवसाय- पीओपी फाल सिलिंग का काम
आपराधिक रिकार्ड-
- अप.क्र. 337/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 507/24 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल
जसवंत सेन उर्फ गोलू पिता गुलाब सेन उम्र 25 साल निवासी पाल डेयरी के पास ओंमकारा सेवनिया थाना सूखीसेवनिया भोपाल
पढाई- 8वी, व्यवसाय- ड्रायवर
आपराधिक रिकार्ड-
- अप.क्र.- 100/23 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 236/24 धारा 457, 380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र.- 279/24 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 506/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 507/24 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल
नीरज मालवीय उर्फ सूर्या पिता मधुकर मालवीय उम्र 29 साल निवासी म.न.124 राधापुरम कालोनी डीमार्ट के आगे मैन रोड थाना कोलार रोड भोपाल
पढाई- 12वी, व्यवसाय- ड्रायवर है
आपराधिक रिकार्ड –
- अप.क्र. 456/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 506/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. 507/24 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट थाना अयोध्यानगर भोपाल
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक महेश लिल्हारे, उनि विजय सिंह, उनि. सुदील देशमुख, सउनि मनोज कछवाहा, सउनि संजय बरखने, प्रआर. 2233 रूपेश जादौन , प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 ब्रजेश सिंह, प्रआर 860 मनीष मिश्रा, प्रआर. 154 सुनील राय, प्रआर. 885 कल्याण सिंह , आर 2115 मनोज जाट, आर 3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर. 4063 पुष्पेन्द्र सिंह , आर. 4548 मनमोहन मेहरा , आर.3424 अमरीश तिवारी , आर. 1055 प्रदीप दामले , म.आर. 4425 मुस्कान सराठे, आर. 198 दीपक (तकनीकी सेल उपायुक्त कार्यालय जोन- 02), आर. 1302 आकाश भास्कर (तकनीकि सेल उपायुक्त कार्यालय जोन- 02) की सराहनीय भूमिका रही ।
[/more]
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈
✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र