थाना अयोध्यानगर, जोन -2 पुलिस की मोबाइल लुटेरो पर बडी कार्यवाही, 19 मोबाइल सहित 02 बदमाशो को किया गिरफ्तार

थाना अयोध्यानगर, जोन -2 पुलिस की मोबाइल लुटेरो पर बडी कार्यवाही, 19 मोबाइल सहित 02 बदमाशो को किया गिरफ्तार

Police station Ayodhyanagar, Zone-2 took major action against mobile robbers, arrested 02 miscreants along with 19 mobile phones.

  • आरोपियों से दिनांक 19 को अयोध्यानगर तथा एमपीनगर क्षेत्र में छिने मोबाइल सहित विभिन्न जगहों से छिने कुल 19 मोबाइल बरामद।
  • आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मो.सा. सहित लगभग 7 लाख रु कीमती मसरुका जप्त।
  • पुलिस उपायुक्त जोन-2 के निर्देशन मे गठित टीम में त्वरित कार्यवाही कर किया घटना का पर्दाफास।
  • आरोपीगण, रास्ते में हाथ में मोबाइल लेकर चलने वालो को करते थे टारगेट।
  • आरोपियों ने बड़ा पैसा कमाने व मंहगे शौक पूरा करने के लिये देते है घटना को अंजाम
  • आरोपियों पर दर्ज है चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट इत्यादि के पूर्व आपराधिक रिकार्ड।


भोपाल ! नगरीय क्षेत्र भोपाल में मोबाईल स्नेचिंग की घटना करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था ।
उक्त दिशा निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रिवाल (भा.पु.से.) एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन-02 महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेला जोड के पास हुई मोबाइल स्नेचिंग की घटना का पर्दाफास कर 02 शातिर मोबाइल स्नेचर्स को दबोचकर शहर के विभिन्न स्थानो से छिने कुल 19 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. सहित लगभग 7 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की हैं ।

और पढ़ें
भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें