MY SECRET NEWS

कबीरधाम

जिले में अवैध नशीली सामग्री को बेचने और उसका सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बोड़ला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इसके पास से करीब बरामद 54 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 13 लाख रूपये आंकी गई है। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि बोड़ला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से दो युवक एक मध्यम मालवाहक में भारी मात्रा में गांजा लेकर कबीरधाम की तरफ आ रहे है. इसके बाद बोड़ला पुलिस ने नाकेबंदी की और जैसे ही तस्करों की गाड़ी चेक पॉइंट पर पहुंची उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने जब गाड़ी के डाले के नीचे देखा तो उनके होश उड़ गए, दरअसल, तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए डाले के नीचे चेम्बर बनाकर उसमें गांजा छिपा कर रखा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रशांत भुक्ता और जुलु डांग के रूप में हुई है, दोनों उड़ीसा के निवासी हैं। बोड़ला पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0