नवरात्री पर कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारियों की पांचवे दिन भी हढ़ताल जारी।

  • पशु पालन मंत्री के बोलने के बाद भी कुक्कूट विकास निगम के संविदा कर्मचारियों के नही हो पा रहे आदेश

The strike of contract employees of Poultry Development Corporation continues for the fifth day on Navratri.

भोपाल, ब्यूरो रिपोर्ट ! कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारी निरन्तर पांचवे दिन भी हडताल पर है पशुपालन मंत्री लखन पटेल द्वारा तीन बार बैठक कर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव उमाकान्त उमराव, एवं कुक्कुट निगम के प्रबंध संचालक डॉ.राजू रावत, एवं अपने विशेष सहायक पी सी जैन, को निर्देशित किया गया था कि संविदा कर्मचारियों की नस्ती पर तत्काल निर्णय लेकर संविदा निति को लागू करे उसके उपरान्त भी भी अभी तक आदेश जारी नही हो पाए और कर देरी पर देरी की जा रही है।

Development Corporation continues for the fifth day on Navratri.

जब कि कुक्कुट विकास निगम में समकक्षता का निर्धारण भी दो बार किया जा चुका है। सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 22/07/2023 में उल्लेखित कंडिका कमांक 31 से 3.5 तक की कार्यवाही दिनांक 10.08.2023 तक कर ली जाना चाहिये थी एवं शासन के द्वारा संविदा पद/कर्मचारीयों के संबध में सभी निगम/मंडलो से जानकारी भी चाही गई थी जिसमें कुक्कुट विकास निगम द्वारा संविदा कर्मचारियो की जानकारी शासन को निरंक प्रेषित की गई है जबकि निगम में 47 संविदा कर्मचारी कार्यरत है।

Development Corporation continues for the fifth day on Navratri.

गलत जानकारी प्रेषित किये जाने पर भी संबधित अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कुक्कुट विकास निगम के संविदा निति लागु नहीं होने का सिर्फ छोटा सा कारण है कि 10.08.2023 के बाद संविदा निति लागू करने की कार्यवाही की जा सकती है अथवा नहीं। जिसके सबंध में मंत्री जी के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय से अभिमत प्राप्त किया जाना है किन्तु मंत्रालय में फाईल को एक टेबल से दूसरे टेबल पर घुमाया जा रहा है।

Development Corporation continues for the fifth day on Navratri.

यह कोई पहला मामला नही है कि मंत्री में उपर अफसरशाही हावी हो रही है देखना यह है कि कब तक शासन प्रशासन मंत्री जी निर्देशो मे रूची लेकर कुक्कुट विकास निगम के संविदा कर्मचारी की नस्ती में अभिमत प्राप्त कर संबधित समस्या का निराकरण कर संविदा निति तत्काल लागू कर संविदा कर्मचारियो को राहत देते है।

रमेश राठौर ने सरकार को दी चेतावनी

म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष श्री रमेश राठौर के द्वारा मांग पूरी होने तक हडताल पर रहेगे, कुक्कुट विकास निगम को जल्द जल्द आदेश जारी करने होगे।

Leave a Comment