MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान के संजू सैमसन पहली बार कप्तानी करते हुए दिखेंगे। पंजाब किंग्स ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स के तुषार देशपांडे हल्की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे, जिससे उनकी जगह अंतिम एकादश में युद्धवीर सिंह को शामिल किया गया।

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर पहुंच गए हैं। पंजाब की ओर से अर्शदीप पहला ओवर कर रहे हैं।

बतौर कप्तान पहली बार खेलेंगे संजू सैमसन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा “ पहले बैटिंग करने और एक अच्छा टोटल बनाने को लेकर काफी खुश हूं। पिछले मैच में हमने लगभग परफेक्ट गेम खेला। तुषार देशपांडे को छोटी सी चोट है, इसलिए वह आज के मैच में नहीं खेलेंगे और उनके स्थान पर युधवीर आएंगे।” संजू सैमसन पहली बार आईपीएल 2025 में कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0