MY SECRET NEWS

बुरहानपुर
कलेक्ट्रेट मार्ग स्थित बीज विकास निगम की जमीन पर प्रस्तावित नगर निगम कार्यालय का नया भवन 7.70 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार 66 लाख की लागत से महापौर आवास और 104 लाख रुपये की लागत से निगम अधिकारियों के लिए आवासों का निर्माण कराया जाएगा।

राजघाट और सतियारा घाट में बनेगा रिवर फ्रंट
विधायक अर्चना चिटनिस के अनुसार लंबे समय से ताप्ती नदी के राजघाट और सतियारा घाट में रिवर फ्रंट बनाने का प्रस्ताव अटका हुआ था। इस योजना के तहत सात करोड़ की लागत से दोनों स्थानों पर रिवर फ्रंट जैसा निर्माण कराया जाएगा।
 
पांच हजार दर्शक क्षमता वाला एम्फी थिएटर
आने वाले समय में नगर निगम के पास पांच हजार दर्शक क्षमता वाला एम्फी थिएटर भी होगा। इसका निर्माण चार करोड़ की लागत से होगा। इसके अलावा पांच करोड़ की लागत से जल शोधन संयंत्र व इंटकवेल में सोलर पावर प्लांट की स्थापना कराई जाएगी।

योजना के लिए बेंची जाएंगी जमीनें
ये सारे निर्माण कार्य नगर निगम पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत शहर में मौजूद बेशकीमती जमीनें बेच कर कराएगा। योजना के तहत शहरी क्षेत्र की 16230 वर्गमीटर जमीन बेच कर 54.25 करोड़ रुपये प्राप्त किए जाएंगे, जबकि अन्य कार्यों को मिला कर कुल 73.57 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। 
जिला स्तरीय समिति से सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद इन प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए साधिकार समिति को भेजा जा चुका है। विकास कार्यों को लेकर रविवार को महापौर माधुरी पटेल, विधायक अर्चना चिटनिस, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से भेंट की और जानकारी दी। नगर निगम क्षेत्र में 160-160 लाख की लागत से आवासी भवन और फायर स्टेशन का निर्माण होगा। शनवारा से कलेक्टर कार्यालय तक 520 लाख से सर्विस रोड, साइड ड्रेन, यूटिलिटी डक्ट, फुटपाथ और साइनेज सहित कार्य होंगे।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास 412 लाख में 50-50 सीटर छात्रावास, बाउंड्रीवाल और फर्नीचर का निर्माण होगा। कलेक्ट्रेट परिसर में 60 लाख की लागत से पार्टीशन और फर्नीचर कार्य होगा। पुलिस विभाग के लिए 53.60 लाख में कांफ्रेंस हॉल, 41.80 लाख में कम्युनिटी हॉल, और 45 लाख में दूरदर्शन कार्यालय निर्माण प्रस्तावित हैं। पुनर्घनत्वीकरण योजना में पुराने भवनों की भूमि पर 80 लाख से सीमेंटीकृत मार्ग, 120 लाख से सड़क निर्माण, 60 लाख से होमगार्ड भंडार गृह, 109.60 लाख से ई-टाइप बंगले, 666.90 लाख से रनिंग ट्रैक और अन्य कार्य होंगे।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0