भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में वेतन घोटाला: ठेकेदार और सुपरवाइजर की मिलीभगत से कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन

भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में वेतन घोटाला: ठेकेदार और सुपरवाइजर की मिलीभगत से कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन

Salary scam in Bhopal’s Jaiprakash Hospital: Employees are not getting salary due to collusion between contractor and supervisor

भोपाल (ब्यूरो रिपोर्ट)। जयप्रकाश चिकित्सालय में कर्मचारियों की वेतन में हो रही कालाबाजारी,ठेकेदार एवं सुपरवाइजर की मिली भगत से कर्मचारियों का दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा

जब कर्मचारियों की मांगों को लेकर,समाज सेविका मृणालिनी सेंगर जयप्रकाश चिकित्सालय पहुंची,और ठेकेदार से सवाल जवाब किया तो,सुपरवाइजर शिव प्रसाद त्रिपाठी का कहना है

कि,सरकार हमें पैसे नहीं दे रही तो,हम कहां से पैसे दें,वहीं आपको बता दें कि,लगभग इस अस्पताल के अंदर 200 कर्मचारी हैं

जिनकी दो से तीन माह तक की सैलरी नहीं मिली है,वही इस अस्पताल में विधवा महिला कर्मचारी है, जिसकी 7 माह से वेतन ही नहीं मिला,जिसकी शिकायत उन्होंने कई जगह की है,

लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका,सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि,मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता,जबकि पूरा आरोप उन पर ही लग रहा है

एक कर्मचारी ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की,तो उस पर दबाव बनाकर शिकायत को वापस करवा दी गई

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें