कटनी
सरिता मर्डर मिस्ट्री को सुलझाना रंगनाथ पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है। पति के द्वारा हत्या कर लाश को महानदी में फेंके जाने के संदेह को लेकर आज रविवार को पूरा दिन एसडीआरएफ की टीम महानदी में 30 किलोमीटर तक सरिता सिंह की लाश को तलाश करती रही। पूरा दिन नदी घाटों में जद्दो जहत करने के बावजूद एसडीआरएफ को सरिता की लाश नहीं मिली। 30 किलोमीटर तक सर्चिंग करने के बाद एसडीआरएफ की टीम कटनी वापस लौट आई। सूत्र बताते हैं कि सोमवार को एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम सरिता की लाश तलाशने महानदी में उतरेगी ।
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगल नगर निवासी 43 वर्षीय रविशंकर सिंह का विवाद उसकी पत्नी सरिता सिंह से हो गया था। विवाद के बाद उसने आवेश में आकर पत्नी की पिटाई कर दी थी। इस दौरान किसी भारी वस्तु से मारपीट किए जाने के कारण पत्नी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। चर्चा तो यह भी है कि पत्नी की मौत हो जाने के बाद उसने शव को बरही क्षेत्र में महानदी में ले जाकर फेंक दिया था। पत्नी की लाश नदी में फेंकने के 10 दिन बाद 7 अगस्त को रविशंकर सिंह ने भी अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस समय उसने आत्महत्या की उस समय घर पर कोई नहीं था, दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। इस मामले में आत्महत्या करने से 10 दिन पहले पत्नी की हत्या किए जाने संबंधी सुराग मिलने के बाद अब पुलिस एसडीआरएफ की मदद से पत्नी की लाश महानदी में तलाश करने में जुट गई है। जब तक पुलिस के हाथ सरिता की लाश नहीं लग जाती तब तक इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा नहीं उठ सकता।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र