वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र अहिरवार का धूमधाम से मनाया जन्मदिन 

वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र अहिरवार का धूमधाम से मनाया जन्मदिन 

Senior journalist Pushpendra Ahirwar’s birthday celebrated with great pomp

  • पत्रकार साथियों ने दी शुभकामनायें और बधाई 

भोपाल। हमेंशा दूसरों की आवाज बनने वाले पत्रकारिता में हर समय उपलब्ध रहने वाले पत्रकार साथियों का जब जन्मदिन या अन्य उत्सव मनेगा, तो कुछ अलग ही ख़ुशी देखने को मिलेगी। ऐसा ही कुछ नव वर्ष 2025 के दूसरे दिन 2 जनवरी को भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र अहिरवार के जन्मदिन के अवसर पर देखने को मिला।

तुलसी नगर में राजधानी हलचल समाचार पत्र के ऑफिस में पत्रकार साथियों ने खूब खुशियाँ मनाई और अगले वर्ष के लिए शुभकामनायें और बधाई दी। सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाकर हैप्पी बर्थडे गीत को अपना स्वर देकर उत्सव को सेलिब्रेट किया। सभी साथियों ने केक और स्वल्पाहार भी ग्रहण किया। बड़ी संख्या में प्रदेश भर के पत्रकार साथियों और अन्य समाजसेवियों, राजनेताओं समेत अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें दीं। इस चंद समय और अवसर को खुशनुमा माहौल देने पर पुष्पेन्द्र अहिरवार ने सभी साथियों का आभार माना। 

आपको बता दें पत्रकार पुष्पेन्द्र अहिरवार पिछले डेढ़ दशक से पत्रकार के जरिए समाजसेवा कर रहे हैं। वे मप्र के स्वदेश, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, राजक्सप्रेस, नवदुनिया और हरिभूमि आदि अनेक समाचार पत्रों में काम कर चुके हैं।

Senior journalist Pushpendra Ahirwar's birthday celebrated with great pomp

पत्रकार साथियों ने कहा ऐसे शख्स का जन्मदिन मानना हमारे लिए गौरव की बात है। हम सभी साथी पत्रकार साथियों का कुछ इसी उत्साह के साथ जन्मदिन मनाते हैं। 

इस मौके पर राजधानी समाचार पत्र के संपादक प्रवीण बौद्ध, पत्रकार सुशील दामले, पत्रकार हरीश यादव, पत्रकार एनके सिंह (कोबरा न्यूज़ चैनल), पत्रकार रत्नदीप, पत्रकार अफजल भाई, पत्रकार सरवर खान समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें