सीकर
आज से राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का शुभारंभ हो चुका है. मेला आगामी 11 दिनों यानी 11 मार्च तक, लगातार 271 घंटे तक चलेगा. इस दौरान बाबा श्याम के दरबार में दिन-रात भक्तों की फरियाद सुनी जाएगी. मेले के सफल आयोजन और भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस मेले में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा श्याम के दर्शन करने और मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं.
फाल्गुनी लक्खी मेले का महत्व
यह मेला फाल्गुन शुक्ल पक्ष की दशमी से द्वादशी (होली से पहले) तक चलता है.
बाबा श्याम की विशेष पूजा: यह मेला भगवान श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार खाटू श्याम जी की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाता है.
निशान यात्रा: भक्त नंगे पांव पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार में निशान (झंडे) चढ़ाने आते हैं.
अक्षय पुण्य का अवसर: मान्यता है कि इस दौरान बाबा श्याम के दर्शन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
निशान यात्रा की परंपरा
मेले के दौरान लाखों भक्त निशान यात्रा निकालते हैं. इसमें भक्त नंगे पांव, सिर पर निशान लेकर, बाबा का जयकारा लगाते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें