MY SECRET NEWS

प्रयागराज
यूपी के भदोही में बाल श्रम के मामले में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहीं सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग पर शिकंजा और कस गया है। सीमा बेग के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। उधर, पुलिस ने धारा 84 के उल्लंघन के आरोप में भदोही कोतवाली में उन पर 209 बीएनएस के तहत भी केस दर्ज किया है। जल्द ही उनकी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

भदोही की एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि भदोही कोतवाली में सपा विधायक जाहिद बेग एवं उनकी पत्नी सीमा बेग पर भारतीय न्याय संहिता, 79 किशोर न्याय अधिनियम एवं 4/16 बंधित श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के डर से सीमा बेग फरार चल रही हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस बीच, कोर्ट के आदेश पर एक माह पहले उनके शहर के मलिकाना स्थित आवास पर धारा 84 बीएनएस के तहत नोटिस चस्पा किया गया था। लेकिन वह तय समय पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। ऐसे में उनके खिलाफ भदोही कोतवाली में धारा 84 बीएनएस की निर्गत नोटिस की अवहेलना पर धारा 209 बीएनएस के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।

बताया कि सीमा बेग की प्रापर्टी को जब्त करने का आदेश मंगलवार को न्यायालय ने जारी किया है। जल्द ही जिले की पुलिस उनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करेगी। बता दें कि भदोही विधायक जाहिद बेग आवास पर नौकरानी आत्महत्या मामले में विधायक, उनकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया था। साथ ही बेटे जईम पर भी केस दर्ज कर जेल रवाना किया गया था।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0