भोपाल ! राज्य सरकार ने रविवार रात को कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. राज्य सरकार ने एसटीएफ के स्पेशल डीजे पंकज कुमार श्रीवास्तव को नक्सल विरोधी अभियान की कमान भी सौंप दी है. वे एसटीएफ के साथ नक्सल विरोधी अभियान की भी कमान संभालेंगे. इसके अलावा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी आदर्श कांत शुक्ला को नक्सल विरोधी अभियान में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
उधर राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को लोक निर्माण विभाग से हटा दिया है. उनको राज भवन में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.
- राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को हटाकर राज भवन में अपर मुख्य सचिव बनाया.
- लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग नीरज मंडलोई को सौंपी गई है.
- राज्य भवन में प्रमुख सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को मानव अधिकार आयोग में सचिव बनाया गया.
- सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव कार्मिक अमित तोमर को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक बनाया गया.
- ग्वालियर संभाग के अपर आयुक्त राजस्व छोटे सिंह को पंचायत राज का संचालक बनाया गया.
- राजस्व विभाग में उप सचिव दिनेश कुमार मौर्य को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का कंट्रोलर बनाया गया है.
- रीवा संभाग के अपर आयुक्त राजस्व अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव बनाया गया.
- वाणिज्यकर इंदौर में अपर आयुक्त रजनी सिंह को आयुक्त श्रम विभाग बनाया गया है.
- खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कंट्रोलर मयंक अग्रवाल को मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है.
- प्रदस्थापन के लिए प्रतिक्षारत तन्वी हुड्डा को वाणिज्य कर इंदौर में अपर आयुक्त बनाया गया.
- स्मार्ट सिटी ग्वालियर की सीईओ नीतू माथुर को इंदौर संभाग में अप्रयुक्त राजस्व बनाया गया.
- उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में उप सचिव जमुना भिडे को जनजाति प्रकोष्ठ राज भवन में सचिव बनाया गया है.
- जल संसाधन विभाग में उप सचिव आशीष तिवारी को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बनाया गया.
- संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग में उप सचिव सुनील दुबे को भिंड जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया.
- भिंड जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमेगो को संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग का उप सचिव बनाया गया.
- सहकारिता विभाग में पंजीयक मनोज कुमार सरेआम को अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें