टीकमगढ़ : दबंगों ने तालाब पर किया कब्जा, न्याय के लिए मछुआ समूह के लोग लगा रहे अधिकारियों के चक्कर
टीकमगढ़ ! सरकारी तालाब का अपहरण सुनकर आपको अजीब लग सकता है। लेकिन एक ऐसा मामला आया है, जहां दबंगों ने मछुआ समूह के तालाब का अपहरण कर लिया है। जिले के माडुमर गांव में स्थित तालाब से दबंगों ने कब्जा कर पानी की निकासी कर रहे हैं, जिससे मछुआ समिति के सदस्य परेशान हैं और उन्होंने टीकमगढ़ कलेक्टर से लेकर अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया, लेकिन दबंगों पर लगाम नहीं लगा सके। गांव का तालाब काली मां मत्स्य उद्योग सहकारी समिति माडुमर को 10 साल के लिए लीज पर दिया गया है। समूह के सदस्य अयोध्या रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 से लेकर 2028 तक यह तालाब काली मां मत्स्य उद्योग सहकारी समिति को पट्टा पर दिया गया है। जहां पर समूह समिति के सदस्यों के परिवार का भाषण होता है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति यह लोग इस तालाब में मछली पालन करके व्यवसाय करते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन नवंबर महीना शुरू होते ही 15 नवंबर से गांव के दबंगों ने तालाब पर कब्जा कर मशीन लगा करके पानी की सिंचाई शुरू कर दिए हैं, उस जमीन पर दबंग सिंचाई कर रहे हैं, जो सरकारी है, जिस पर दबंगो का कब्जा है, जिससे उनका तालाब सूखने लगा है और मछलियां लगातार मर रही हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर एसडीएम और मत्स्य विभाग से की गई है।लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसके साथ ही गांव के जानवरों के लिए पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है। समिति के सदस्यों का कहना है कि दबंगों के कारण वह लोग और तालाब पर नहीं जा सकते हैं। समिति के सदस्य ने बताया कि इस वर्ष मत्स्य पालन के लिए उन्होंने तालाब में दो लाख रुपये का बीज डाला है, जो ब्याज पर पैसे लेकर किया गया है। लेकिन गांव के दबंगों द्वारा तालाब से अपने फसलों की सिंचाई की जा रही है और पानी की निकासी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि अगर इसको नहीं रोका गया तो उन्हें करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान होगा। गांव के दबंग से अगर पानी के लिए रोको तो वह मारने को तैयार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनका राजनीतिक संरक्षण है, जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं। अगर हम लोगों ने मना करते हैं तो वह जान से मारने की धमकी देते हैं और गाली-गलौज करते हैं, जिसकी शिकायत एक बार नहीं कई बार टीकमगढ़ जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मछुआ समूह के सदस्यों का कहना है कि टीकमगढ़ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा अगर तालाब से पानी की निकासी को नहीं रोका गया तो वह भोपाल पहुंचकर के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि उन्हें यह तालाब 10 साल के लिए लीज पर दिया गया, जिसमें उन्हें शासन की फीस भी जमा करना होती है। इस संबंध में जब टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपने मामला संज्ञान में लाया है। हम तुरंत टीम भेजकर पूरे मामले को समझेंगे और तुरंत कार्रवाई करेंगे।वहीं, सदस्य अयोध्या ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समूह को 14 हेक्टेयर का पट्टा दिया गया है। लेकिन उसमें से गांव के दबंगों ने तालाब को खाली करके फसल बो ली है। तालाब के साथ-साथ शासन की जमीन पर कब्जा कर लिया है। समूह का कोई भी सदस्य अब तालाब पर नहीं जा सकता है। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र mysecretnews.com recent visitors 105