MY SECRET NEWS

प्रदेश में 150 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, सोलर-प्लांट भी मुफ्त: स्मार्ट मीटर के लिए हर महीने पैसे वसूलेगी सरकार

150 units of free electricity will be available in the state, solar plant will also be free: Government will charge money every month for smart meter जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में रजिस्टर्ड 150 यूनिट तक बिजली उपभोग वाले उपभोक्ताओं के लिए सरकार मुफ्त में सोलर प्लांट लगाएगी। वहीं, इससे ज्यादा बिजली उपभोग करने वालों को सरकार 17 हजार रुपए अतिरिक्त सब्सिडी देगी। ऊर्जा विभाग द्वारा गुरुवार को जारी प्रतिमाह 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की गाइडलाइन में यह जानकारी दी गई है। इसके तहत जिन उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा है, उन्हें सोलर प्लांट लगाने पर उपभोग के अतिरिक्त ग्रिड में दी जाने वाली बिजली पर सरकार प्रति यूनिट 15 पैसे ज्यादा देगी। साथ ही, इन्हें निशुल्क इंडक्शन कुकटॉप भी दिया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने योजना की मार्गदर्शिका जारी की है। राजस्थान डिस्कॉम की चेयरमैन आरती डोगरा ने उपभोक्ताओं व इंजीनियरों के लिए दिशानिर्देश जारी किए। प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत करीब 1.04 करोड़ परिवारों को प्रतिमाह 100 यूनिट निशुल्क बिजली का फायदा मिल रहा है। निशुल्क बिजली के 3 मॉडल: सोलर लगाए तो अनरजिस्टर्ड को भी कई फायदे पहला: व्यक्तिगत रूफटॉप सोलर सिस्टम सीएम निशुल्क बिजली योजना में रजिस्टर्ड हैं और बिजली उपभोग 150 यूनिट से ज्यादा है तो सरकार सोलर प्लांट लगाने के लिए 17 हजार रु. अतिरिक्त सब्सिडी देगी। साथ ही, इन्हें पहले की तरह केंद्र सरकार से एक किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर 33 हजार व दो किलोवाट पर 60 हजार व तीन किलोवॉट पर 78 हजार की सब्सिडी भी मिलेगी। यानी एक किलोवॉट के सोलर प्लांट पर कुल 50 हजार सब्सिडी मिलेगी। सोलर प्लांट फ्री में लग जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने के बदले उपभोक्ता से हर माह 75 रुपए लिए जाएंगे। दूसरा: 150 यूनिट से कम उपभोग करने वाले इसमें 150 यूनिट से कम बिजली उपभोग वाले रजिस्टर्ड 77 लाख उपभोक्ता इसमें होंगे। इसमें जिनके घरों की छत पर सोलर नहीं लग सकता, उनके लिए सामूहिक सोलर प्लांट लगा कर 150 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। यदि उपभोक्ता खुद के स्तर पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की 33 हजार रु. सब्सिडी के साथ ही राज्य सरकार की ओर से 17 हजार रुपए अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही नेट मीटरिंग के लिए स्मार्ट मीटर भी फ्री में उपलब्ध कराएगा, जिसकी लागत करीब 8 हजार रुपए है। सामूहिक सोलर प्लांट हेम मॉडल में लगेंगे। तीसरा: अनरजिस्टर्ड रूफटॉप सोलर तो 15 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भुगतान जिन घरेलू उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा है, उन्हें केवल पीएम सूर्य घर योजना के तहत तय केंद्र की सब्सिडी दी जाएगी।ऐसे उपभोक्ताओं को अपने सोलर से ग्रिड में सौर ऊर्जा देने पर वर्तमान दर (2.71 रु. प्रति यूनिट) से 15 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही एक निशुल्क इंडक्शन कुक टॉप भी उपहार स्वरूप मिलेगा। Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 52

BJP MLA व समर्थकों की गुंडई, घर में घुसकर महिलाओं को पीटा और कपड़े फाड़े

राजस्थान के जयपुर में सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के समर्थकों की गुंडई देखने को मिली है. आरोप है कि विधायक के समर्थकों ने एक घर में घुसकर महिलाओं को पीटा. इतना ही नहीं उनके कपड़े भी फाड़े. इससे गुस्साए लोगों ने पथराव किया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव हुआ है. इसमें 2 पुलिसकर्मी और महिलाएं घायल हुई हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना कटेवा नगर में देर रात हुई. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि 2 पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद हुआ था. इस पर पूर्व पार्षद के बेटे ने अपने समर्थकों के साथ पड़ोसी परिवार पर हमला बोल दिया. इसके बाद विधायक गोपाल शर्मा मौके पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. अब पीड़ित परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर न्याय की लगाई गुहार है. तेज-तर्रार नेताओं में शुमार हैं गोपाल शर्माबता दें कि विधायक गोपाल शर्मा राज्य के तेज-तर्रार नेताओं में शुमार हैं. बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल, जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में पुलिस अकादमी के पास बने मकानों को पुलिस अवैध बता रही और इसके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही थी. तभी इस मामले को लेकर विधायक और पुलिस के बीच हॉट टॉक हुई. जमीन पर किसका हक है, ये फैसला अदालत करेगीइस दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जमीन पर किसका हक है, ये फैसला पुलिस नहीं अदालत करेगी. इसके बाद उनके और पुलिस के बीच बातचीत ने तीखा मोड़ ले लिया. गुस्सा आने पर विधायक ने कहा कि मुझे टच नहीं करोगे कैलाश जी. आपके डीजीपी की भी इतनी हिम्मत नहीं है. आप हाथ कैसे लगा रहे हैं. विधायक ने कहा, मैंने आपको नहीं टच किया है फिर आप मुझको कैसे हाथ लगा सकते हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा कि आंखें किसे दिखा रहे हो, आंख दिखाने की ताकत तो सरकार की भी नहीं. Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है।  और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र  mysecretnews.com recent visitors 112