भोपाल
त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। आरक्षित टिकट काउंटर में भी यात्रियों की लंबी कतार लग रही है। सबसे अधिक वेटिंग बिहार, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य क्षेत्रों के प्रांतों की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग आ रही है।
यह वेटिंग लिस्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी। नवंबर के पहले सप्ताह में दीपावली तो इसके बाद छठ पर्व आएगा। इसके चलते सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट आ रही है। भोपाल से पटना जाने वाली कई ट्रेनों नाे रूम बता रहा है। वहीं रायपुर जाने वाली ट्रेनों में लगभग 100 वेटिंग चल रही है। दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग आ रही है।
शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस में 300 से अधिक सीटें खाली
भोपाल से दिल्ली 12001 शताब्दी एक्सप्रेस में सीटें खाली हैं। इसमें सीसी श्रेणी में 369 और ईसी श्रेणी में 30 से अधिक सीट है।
आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसी श्रेणी में 580 सीट और ईसी श्रेणी में 34 सीट खाली है।
भोपाल से गाेरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयनश्रेणी में वेटिंग 30 अक्टूबर तक
ट्रेन – 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस – रिग्रेट
ट्रेन – 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस – 30 वेटिंग
ट्रेन – 20103 एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 38 वेटिंग
ट्रेन – 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल – 40
भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयनश्रेणी में वेटिंग 30 अक्टूबर तक
ट्रेन – 12155 भोपाल एक्सप्रेस – 45 वेटिंग
ट्रेन – 12625 केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 25 वेटिंग
ट्रेन – समता एक्सप्रेस – 34 वेटिंग
ट्रेन – मालवा एक्सप्रेस – रिग्रेट
भोपाल से पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयनश्रेणी में वेटिंग 30 अक्टूबर तक
ट्रेन – 09063 उधना दानापुर स्पेशल – 281 वेटिंग
ट्रेन – 19483 अहमदाबार बरौनी एक्सप्रेस – रिग्रेट
ट्रेन – 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस – 55 वेटिंग
भोपाल से रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में शयनश्रेणी में वेटिंग 30 अक्टूबर तक
ट्रेन – 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस – 85 वेटिंग
ट्रेन – 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस – 53 वेटिंग
ट्रेन – 12410 गोडवाना एक्सप्रेस – 30 वेटिंग

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें