MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
सिडनी टेस्ट तीन दिन में खत्म होने की वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही फंस गई है। दरअसल, भारत के दो महीने लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत 7 जनवरी को होना था और पूरी टीम को 8 तारीख को घर वापसी की उड़ान भरनी थी। अब मैच दो दिन पहले खत्म होने की वजह से टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रुकी हुई है। बीसीसीआई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की वापसी के टिकट का इंतजाम कर रहा है, जैसे ही टिकट मिलेगी तो खिलाड़ी घर लौट सकेंगे। बता दें, 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने में सफल रही है।

रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया घर वापसी के लिए टिकटों की तलाश कर रही है। वैसे तो भारत को 8 जनवरी को उड़ान भरनी थी, लेकिन मैच जल्दी खत्म होने के कारण कुछ खिलाड़ी जल्दी जा सकते हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि टिकट कब उपलब्ध होते हैं। कुछ वरिष्ठ सदस्यों को सोमवार को ही उड़ान भरनी है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के साथ मीडिया और फैंस को भी भारत लौटने की जल्दी होगी। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "लॉजिस्टिक्स मैनेजर टीम के लिए इस पर काम कर रहा है और जैसे ही टिकट उपलब्ध होंगे, डिपार्चर शुरू हो जाएगा।" इसका मतलब है कि सभी खिलाड़ी एक साथ भारत नहीं लौटेंगे क्योंकि सभी एक ही जगह पर नहीं जाएंगे। टीम के अधिकर लोग नवंबर के दूसरे हफ्ते में अलग-अलग बैचों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और विराट कोहली 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतरने वाले पहले खिलाड़ी थे।

पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने मैच सिमुलेशन खेला, जिसके बाद उन्होंने दौरे की शुरुआत पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर की। इसके बाद पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम ने कैनबरा में अभ्यास किया और फिर दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड पहुंचे। इसके बाद टीम ब्रिसबेन, मेलबर्न होते हुए सिडनी पहुंची। भारतीय टीम ने दो महीने के इस लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 7700 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0