मुंबई
'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न का इंतजार कर रहे फैन्स को आज मंगलवार दो-दो खुशखबरी मिल गई है। एक तरफ तो इसकी रिलीज डेट सामने आई और इसी के साथ सोने पे सुहागा ये हुआ कि 'मिर्जापुर 3' का टीजर भी रिलीज हो गया। अब इस टीजर पर जिस तरह से लोग टूट रहे हैं, उसे देखकर सीरीज के हिट होने का रास्ता साफ नजर आ रहा है। देखते ही देखते ट्विटर पर #Mirzapur Season 3 ट्रेंड होने लगा है। आइए जानते हैं लोगों को ये टीजर कैसा लगा है और क्या कुछ कह रहे हैं लोग।
तीसरे सीजन के टीजर की झलकियां कुलभूषण खरबंदा यानी बाऊजी की दमदार आवाज में परोसी गई है। टीजर की शुरुआत कुछ इस तरह के डायलॉग से हो रही है जिसमें आप घुसते ही चले जाते हैं। बाऊजी कहते नजर आ रहे हैं, 'एक बलवान नर और एक चुस्त मादा जब शिकार पर जाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है। पर जंगल की जंग में शेरों का सामना सवा शेरों से होता है और जंगली बिल्लियां चालाक लोमड़ियों का रास्ता काट देती हैं। तूफानी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं। जब खरगोश छटपटाने लगे, लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है।'
'बिना मुन्ना भैया के मिर्जापुर अब वैसा नहीं दिखेगा'
हालांकि, बता दें कि जहां इस टीजर को देखकर दर्शकों की बेसब्री बढ़ गई है, वहां भारी संख्या में लोग एक ही बात कहते दिख रहे हैं। लोगों ने कहा है- बिना मुन्ना भैया के मिर्जापुर अब वैसा नहीं दिखेगा। वहीं कुछ लोगों ने तो नारे भी लगाए हैं- मुन्ना भैया अमर रहे।
'इस सीजन में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त बताएगा'
एक और फैन ने लिखा है, 'जलवा है हमारा मुन्ना भईया। बिना मुन्ना भईया के इस सीजन में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। मुन्ना भईया।'
'5 जुलाई को नैशनल हॉलीडे कर दिया जाए'
एक ने लिखा है- 5 जुलाई को आएगा सीज़न 3, पर नहीं होगा मुन्ना भाई। सीरीज के एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया है कि 5 जुलाई को नैशनल हॉलीडे कर दिया जाए। लोगों ने एक सुर में यही कहा है- मुन्ना भाई दिखे नहीं, उनके बिना तो अधूरा है सबकुछ।
सीजन 2 के बाद अब तीसरे सीजन में नहीं दिखेगा मुन्ना भैया का किरदार
बताते चलें कि पहले ही ये साफ किया जा चुका है कि 'मिर्ज़ापुर 3' में अब मुन्ना भैया का किरदार नजर नहीं आएगा। इस सीरीज में दिव्येंदु शर्मा मुन्ना भैया के किरदार में नजर आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन सीजन 2 के बाद अब तीसरे सीजन में उनके किरदार को खत्म कर दिया गया है। दिव्येंदु ने इस बात को खुद कन्फर्म भी किया था।
एक्टर ने कहा था- इस किरदार का असर पर्सनल लाइफ पर
दिव्येंदु ने कहा था कि इस किरदार का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर कितना अधिक पड़ा था। उन्होंने कहा था कि जब वो इस किरदार में थे तो उनकी पर्सनैलिटी को ये बहुत प्रभावित कर रहा था। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'हमें किसी भी कैरेक्टर नें ज्यादा ओवर रोमांटिसाइज नहीं होना चाहिए। आपको पता ही नहीं चल पाता की आप किस जोन में हैं, लेकिन जब आप इससे निकलते हैं तो आपको इसकी डार्कनेस का पता चलता है।'
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें