MY SECRET NEWS

भोपाल
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने की श्रृंखला में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी 250 मेगावाट की यूनिट नंबर 11 ने लगातार 100 दिन से अध‍िक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया है। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार के अंतर्गत यूनिट नंबर 10 व यूनिट नंबर 11 विद्युत उत्पादन कर रही हैं। रिकार्ड कायम करने वाली यूनिट नंबर 11 इस वर्ष 28 जुलाई से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है।

यूनिट नंबर 11 ने हासिल की उत्पादन की अन्य उपलब्ध‍ियां
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 11 ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्ध‍ि हासिल की। इस यूनिट ने 99 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 88.69 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 8.45 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्ध‍ि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है।

पिछले वर्ष भी बना था रिकार्ड
यूनिट नंबर 11 ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी लगातार 236 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित किया था।

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के यूनिट नंबर 11 के अभियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्ध‍ि पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे इसी भावना से कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन में नए कीर्तिमान रचेंगे। उनकी बेहतर कार्य-निष्पत्त‍ि से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बरकरार हुई है।

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0