MY SECRET NEWS

भोपाल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण एवं विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के कल्याण के लिए केन्द्रीय बजट 2025-26 में कई प्रावधान किए गए हैं। किसानों के हित में विभिन्न कल्याणकारी सौगातें देकर सराहनीय कार्य किया गया है। केन्द्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। अब किसानों को 5 लाख तक का ऋण क्रेडिट कार्ड से मिल सकेगा। यह बात किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने केन्द्रीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह कल्याकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के युवा, गरीब, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

बजट में किसानों के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू की जायेगी। इस योजना में कम उत्पादकता, मध्यम फसल सघनता और औसत से कम मानकों वाले जिले शामिल होंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया।
डेयरी और मत्स्य पालन के लिए 5 लाख तक की ऋण सुविधा मिलेगी।
कपास उत्पादन के लिए 5 साल में प्राथमिकता से कार्य होगा।
दलहन में "आत्मनिर्भरता मिशन" शुरू होगा जो 6 साल तक जारी रहेगा।
खाद्य तेल और बीज के लिए राष्ट्रीय मिशन का लक्ष्य आत्मनिर्भरता लाना।
केंद्रीय एजेंसियां अगले 4 सालों में तुअर, उड़द, मसूर की खरीद करेंगी।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0