सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी तो आवेदक पर हो गई एफआईआर

सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी तो आवेदक पर हो गई एफआईआर

When information was sought under the Right to Information Act, an FIR was lodged against the applicant.

छतरपुर परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला पर लग रहे हैं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप! मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

छतरपुर। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला की हिटलरशाही सिर चढ़कर बोल रही है। बीते दिनों एक आवेदक ने उनका विकलांग सर्टिफिकेट सूचना के अधिकार के तहत मांग लिया तो लगे हाथ आवेदक पर राजनगर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई। राजनगर की पुलिस ने भी इस काम में आँख बंद कर कार्यवाही कर दी। यह मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंच गया है। दरअसल, छतरपुर जिले के ब्रजेश अवस्थी ने रजनी शुक्ला पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती एवं पोषण आहार वितरण में की जा रही अनियमितताएं व भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत महिला बाल विकास अधिकारी छतरपुर से की गई थी। इसके अलावा छतरपुर कलेक्टर से भी परियोजना अधिकारी की शिकायत होने से बौखलाई रजनी शुक्ला ने ब्रजेश अवस्थी के खिलाफ राजनगर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

अपील तक पहुंचने से गरमाया मामला

ब्रजेश शुक्ला ने सूचना के अधिकार के तहत उनके विकलांगता के प्रमाण पत्र की छायाप्रति मांगी थी जो कि रजनी शुक्ला ने उपलब्ध नहीं कराई। जिसकी अपील जिला कार्यक्रम अधिकारी के यहां की गई। रजनी शुक्ला राजनगर परियोजना के साथ बमीठा परियोजना का भी अतिरिक्त प्रभार लिए हुए है। राजनगर ब्लाक के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को मिलने वाला पोषण आहार वितरण नहीं किया जाता। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली पंजीरी व गुड़ की चिक्की भी नहीं दी जाती। हर माह लाखों रुपए के बिल पोषण आहार के लगाकर राशि बंदरबांट की जाती है। जिसकी शिकायत होने के बाद से परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने अपने ऑफिस में ब्रजेश अवस्थी को फोन करकर बुलाया और उसके बाद एक झूठी रिपोर्ट राजनगर थाने में शासकीय कार्य में बाधा व गाली गलौज किए जाने की एफआईआर दर्ज करा दी।

झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच की मांग

पीड़ित ब्रजेश अवस्थी ने बताया कि डीआईजी छतरपुर एवं एसपी छतरपुर से झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। गौरतलब हो कि ब्रजेश अवस्थी तनय पुष्पेन्द्र अवस्थी निवासी ललपुर ने यह आवेदन दिनांक 4 नवंबर 2024 को डीआईजी छतरपुर को दिया था परंतु झूठी एफआईआर पर अभी तक कोई जांच नहीं की गई है। इस संबध की शिकायत राजनगर एसडीएम से भी 13 अगस्त 2024 को पूर्व में की गई थी, लेकिन राजनगर एसडीएम ने भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस के द्वारा ब्रजेश अवस्थी के ऊपर धारा 296,35(2), 132 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अवस्थी की माँ समिति की अध्यक्ष

ब्रजेश अवस्थी की मां जनपद पंचायत राजनगर की महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि पूरे ब्लाक में पोषण आहार से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में रजनी शुक्ला के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है। इस संबंध की शिकायत उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से की है। अब देखना है पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

छतरपुर मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें