MY SECRET NEWS

सूरजपुर

 छत्तीसगढ़ के सरगुजा से संभाग एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सूरजपुर से सामने आया है. इस वीडियो में भाजपा विधायक मंच से बगावत करने वालों को धमकी देती हुईं नजर आ रही हैं.

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से विधायक शंकुलता पोर्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विधायक पोर्ते चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मंच से पार्टी से बगावत करने वालों को चेतावनी या कहिए धमकी दे रही हैं. विधायक शकुंतला पोर्ते जरही नगर पंचायत में आयोजित सभा के दौरान खुले मंच से अपने ही पार्टी के बागी प्रत्याशियों को कहा बगावत करने वाले प्रत्याशी वापस आ जाएं, नहीं तो मैं बर्दाश्त नहीं करेंगी.

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास सभी की जानकारी है, मेरे पास बताने वाले भी हैं. भाजपा को सपोर्ट नहीं किया, तो मैं भी किसी का काम नहीं करूंगी.’ उन्होंने आगे कहा कि मेरा क्या होगा नहीं जानती, लेकिन बाकी लोग अपना सोच लें.”

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0