नई दिल्ली
आधार कार्ड के इस्तेमाल को और आसान बनाने के लिए एक नया आधार ऐप लॉन्च किया गया है। दावा है कि ऐप से लोगों का वेरिफिकेशन चुटकियों में हो जाएगा। यह यूपीआई पेमेंट जितना आसान होगा। जिस तरह आप किसी दुकानदार को पेमेंट करने के लिए अपने फोन से क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, उसी तरह से आने वाले दिनों में अपने फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके आप अपनी आइडेंटिटी प्रूफ कर पाएंगे। भारत के लिए इस ऐप को गेमचेंजर बताया जा रहा है, क्योंकि तमाम सेवाओं में आजकल आधार का यूज होता है। नया ऐप वेरिफिकेशन को तेजी से पूरा करने में मददगार साबित होगा। आइए जानते हैं, नए आधार ऐप के क्या फायदे मिलने वाले हैं।
नए ऐप का नाम क्या है
नए ऐप का नाम अभी सामने नहीं आया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि m-Aadhaar ऐप को ही अपडेट किया गया है। नया ऐप भी UIDAI के साथ बनाया गया है। ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित किया जा सकेगा। इससे यह जानने में मदद मिलेगी कि सामने वाले व्यक्ति की पहचान सही है या नहीं। इससे फर्जीवाड़े को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है।
कैसे काम करेगा नया आधार ऐप
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार इसका मेथड बहुत सिंपल है। आपको अपने वॉलेट में आधार कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। जेब में बस मोबाइल होना चाहिए। आप जिस जगह जा रहे हैं जैसे- किसी परीक्षा केंद्र या हॉस्पिटल या बैंक में किसी काम के लिए। वहां पहुंचकर आपको अपने मोबाइल में नया आधार ऐप खोलना होगा। फिर वहां लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। स्कैन होते ही आपकी पहचान वेरिफाई हो जाएगी। नए ऐप से भारत को डिजिटल इंडिया के रूप में दुनिया में पहचान मिलेगी। यह लोगों की जिंदगी को आसान बना सकता है। यह इस दिशा में भी अहम कदम होगा कि भारत अपनी टेक्नोलॉजी को किस तरह से इस्तेमाल कर रहा है।
नए आधार ऐप के 6 अहम फायदे
होटल के रिसेप्शन, दुकानों, बैंकों आदि में आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं दिखानी पड़ेगी।
क्यूआर कोड स्कैन करके आप वेरिफाई हो जाएंगे, इससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।
आपको आधार वेरिफाई करने के लिए अपना फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैनर नहीं देना होगा।
कोई भी आपकी आधार कॉपी का गलत इस्तेमाल करके फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएगा।
आधार कॉपी शेयर करने के बाद लोग चिंतित रहते हैं कि उसका गलत इस्तेमाल ना हो जाए, अब यह चिंता नहीं करनी होगी।
स्मार्टफोन से वेरिफिकेशन होने से ज्यादा से ज्यादा लोग सुविधा को इस्तेमाल कर पाएंगे।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र