सीएम शिवराज की रसोई में ₹ 10, साथ में मिलते हैं अधकारियों के ताना
प्रदेश की पहली होटलनुमा हाईटेक चाचा की रसोई बनी चर्चा का विषय
छतरपुर के सदर विधायक ने उठाया गरीबों को खाना खिलाने का वीणा
मानवता की सेवा की दिशा में एक और काबिले तारीफ कदम
चाचा (ancal) की रसोई निश्चित ही मकसद बड़ा पवित्र है। कोई गरीब भूखा न रहे- यह नेक काम मध्यप्रदेश (mp) से छतरपुर के सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी ऊर्फ पज्जन शुरु कर रहे हैं। जो किसी परिचय (identy) के मोहताज नहीं है। अपनी नेक नियती और सरकारी भर्राशाही से दूर वह स्वयं के संसाधनों से अपने जन्मदिन 15 अक्टूबर (october) को शुरू हो जाएगा। उनके द्वारा गरीब जनता को भरपेट भोजन कराने के लिए किशोर सागर तालाब के समीप बनाए गए सेवाग्राम में एक हाईटेक (haitec) रसोई का निर्माण किया गया है। जहां शुद्ध स्वादिष्ट भोजन की थाली सिर्फ ₹ 1 में हर किसी को उपलब्ध होगी। बता दें विधायक (MLA) युवाओं के बीच चाचा के नाम से विख्यात हैं, इसलिए इसका नाम चाचा की रसोई रखा गया है।
जिनके पास 1 रुपए भी नहीं वे भी नहीं लौटेंगे भूखे
आलोक चतुर्वेदी के पुत्र नीतेश उर्फ मिक्की चतुर्वेदी ने बताया कि साल के 365 दिन ये रसोई चलेगी और किसी को भूखा नहीं लौटाया जाएगा। लोगों से केवल 1 रुपए इसलिए ले रहे हैं, ताकि किसी को ये न लगे कि वो मुफ्त में खाना खा रहा है। यहां तक कि अगर किसी के पास देने के लिए 1 रुपए भी न हो, तो उसे भी प्रेम से बिठाकर भोजन कराया जाएगा।
तीन वर्ष गर्मी में पूरे शहर को पानी पिलाने से बने विधायक
शहर में हो रही है चर्चा
चाचा की रसोई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बड़े-बड़े धन्नासेठ, जो अपने को नगर सेठ कहते हैं, वह भी यह काम नही कर पाए। छतरपुर जिले के अलावा प्रदेश में ऐसा कोई भी दिग्गज नेता अभी पैदा नहीं हुआ है, जिसने 365 दिन रसोई चलाने का ऐलान किया हो। छतरपुर के कांग्रेस (congress) विधायक की यह पहल उन तमाम नेताओं के मुंह पर तमाचा है, जिन्होंने पूरी राजनीति में केवल जनता के साथ छल किया है। राजनीति (political) में रहते हुए पैसा बनाया है।
आलोक व्यवसायी के साथ ही समाजसेवी
आलोक चतुर्वेदी व्यक्तिगत रूप से व्यवसायी (bijnesmain) हैं। इसके अलावा समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं। उनकी छवि प्रदेश स्तर पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता भी जानते हैँ। अपने सरल स्वभाव के कारण आम जनता से वह सीधे जुड़े हुए हैं। कोई भी सामाजिक कार्य होता है, उसमें वह बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं। यही बजह है कि उन्होंने छतरपुर शहर के अंदर एक पुण्य काम शुरु किया है। जो कि शिवराज सरकार (shivraj govarment) के लिए तमाचा है।
शिवराज की रसोई में लगते हैं 10 रूपये
बता दें, शिवराज सरकार में हर शहर में दीनदयाल रसोई चल रही है। जिसमें 10 रुपए लगते हैं। यह रसोई भी जनभागीदारी के द्वारा संचालित की जाती है। इसके इतर, छतरपुर के एक विधायक ने बिना किसी जन सहयोग के इतना बड़ा काम का वीणा उठाया है, जो मप्र में अनूठा उदाहरण है। सभी नेताओं को इसी तरह की रसोई घर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाना चाहिए, ताकि कोई भी भूखा नहीं सो सके।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
As a trusted supplier in the plastic industry, Elitepipe Plastic Factory has established long-term partnerships with clients who value their high-quality products and reliable performance. Elitepipe Plastic Factory
I was recommended this website by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my trouble. You are amazing! Thanks!