देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 676.3 बिलियन डॉलर पर पहुंचा, जानें गोल्ड रिजर्व का क्या है हाल
नई दिल्ली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 10.8 बिलियन डॉलर बढ़कर 676.3 बिलियन डॉलर हो गया है। यह लगातार पांचवां सप्ताह है जब देश के फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (Foreign Currency Assets) में 9 बिलियन डॉलर की बढ़त रही, जो अब 574.08 बिलियन डॉलर हो गई हैं। इसके अलावा भारत का गोल्ड रिजर्व (सोने का भंडार) भी 1.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 79.36 बिलियन डॉलर हो गया। इसी तरह, विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 186 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.36 बिलियन डॉलर तक पहुंच गए। आरबीआई के अनुसार, पिछले हफ्तों में विदेशी मुद्रा बाजार में उनके हस्तक्षेप और मुद्रा के दोबारा मूल्यांकन (Revaluation) से फॉरेक्स रिजर्व में सुधार आया है। सितंबर 2024 में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 704.88 बिलियन डॉलर के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था। मजबूत फॉरेक्स रिजर्व से भारतीय रुपये को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर रखने में मदद मिलती है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। अगर फॉरेक्स रिजर्व ज्यादा होता है, तो जरूरत पड़ने पर RBI डॉलर बेचकर रुपये को गिरने से बचा सकता है। वहीं, वाणिज्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में भारत का व्यापार घाटा घटकर 14.05 बिलियन डॉलर रह गया, जो पिछले तीन सालों में सबसे कम है। इसका कारण है कि इस दौरान भारत का निर्यात लगभग स्थिर रहा और आयात में गिरावट आई। यह दिखाता है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। टैरिफ वॉर के बीच बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व हफ्तेभर में 10.9 डॉलर की यह वृद्धि एक ऐसे समय में हुई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए टैरिफ के प्रति करेंसी मार्केट की प्रतिक्रियाओं के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर डॉलर में भारी गिरावट आई है. बीते दिन यह यूरो के मुकाबले यह तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. डॉलर खरीदने के साथ-साथ आरबीआई के रखे गए गैर-डॉलर परिसंपत्तियों का वैल्यूएशन बढ़ने के चलते भी देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा है. विदेशी मुद्रा संपत्तियाें में भी हुई वृद्धि विदेशी मुद्रा संपत्तियां (Foreign Currency Assets) भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा हैं. रिजर्व बैंक की डेटा के मुताबिक, 4 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में FCA 9.1 अरब डॉलर बढ़कर 574.09 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. इसमें विदेशी मुद्रा भंडार में रखी गई यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. भारत का गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा आरबीआई की दी जानकारी के मुताबिक, सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार भी 1.567 मिलियन डॉलर बढ़कर 79.36 बिलियन डॉलर हो गया है. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 186 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.362 बिलियन डॉलर हुआ. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.46 अरब डॉलर हो गया. पाकिस्तान के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में भी आई तेजी दुनिया में ट्रंप के टैरिफ वॉर से मची उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में भी तेजी आई है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर का उछाल आया है. इसी के साथ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 15.75 अरब डॉलर हो गया है. Pushpendra“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र mysecretnews.com recent visitors 6