गुरु -शिष्य के रिश्ते हुए तार -तार, महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र/चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के हेडमास्टर ने सरकारी स्कूल को अय्याशी का अड्डा बना लिया है। हेडमास्टर पर सात नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। छात्राओं की शिकायत के बाद गांव वालों ने शिक्षक को स्कूल में बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धारा 376 के तहत हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर सोमवार से स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं। बल्लारपुर तहसील के केम तुकूम गांव के जिला परिषद स्कूल में 57 वर्षीय हेडमास्टर भाऊराव तुमडे ने पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की। ग्रामीणों ने स्कूल में ही हेडमास्टर को बंधक बनाकर रखा। बल्लारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए हेडमास्टर को अरेस्ट कर लिया गया।
कमरे में बुलाकर की अश्लील हरकत
हेडमास्टर ने कक्षा के अन्य बच्चों को साफ-सफाई के लिए बाहर भेजा और 5वीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आदिवासी छात्रा ने इसका विरोध किया और अपने माता-पिता को घटना से अवगत करवाया।जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन व ग्रामीणों ने हेडमास्टर तुमडे को कमरे में बंधक बनाकर पंचायत समिति बल्लारपुर की गट शिक्षण अधिकारी वर्षा पिपरे को घटना की जानकारी दी। वर्षा पीपरे ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को बुला लिया। नाबालिग छात्राओं के मुताबिक, ये सिलसिला काफी वक्त से चल रहा था। खास बात यह है कि इसी इलाके में सरकार की ओर से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को लेकर जन जागरूकता अभियान चल रहा था। उसी समय हेडमास्टर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहा था।
हेडमास्टर को पुलिस ने पकड़ा
जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से हेडमास्टर को छुड़ाया और हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पुलिस की छानबीन में जो सामने आया वो बेहद ही डरावना और चौंकाने वाला निकला। पुलिस के मुताबिक, छात्राओं ने बताया कि ये सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। तीसरी से पांचवीं तक की कुल 7 छात्राओं के साथ ये हेडमास्टर अश्लील हरकतें करते आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने हेडमास्टर के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। हेडमास्टर को अरेस्ट कर लिया गया।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें