ज्योतिष शास्त्र मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करता है और शुभ-अशुभ योग बनाता है. इन योगों का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. आने वाली 14 जून को बुध गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह ही हैं. ऐसे में बुध ग्रह का स्वराशि मिथुन में संचरण करना भद्र राजयोग बनाएगा. ज्योतिष में भद्र महापुरुष राजयोग को बेहद शुभ माना गया है. इस राजयोग का बनना 3 राशि वालों की किस्मत चमका देगा. इन लोगों को नौकरी-व्यापार में बड़ी तरक्की देगा. आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं, जिनकी 14 जून 2024 से किस्मत बदलने वाली है.
14 जून से होगा लाभ ही लाभ
वृषभ राशि : भद्र राजयोग का बनना वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है. क्योंकि बुध इन जातकों को ध्धन और वाणी संबंधी लाभ देने वाले हैं. आपका कम्युनिकेशन अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलेगा. समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी. कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा. अटका हुआ धन मिलेगा. बैंक बैलेंस में इजाफा होगा. आप बचत करने में सफल रहेंगे.
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए भी भद्र राजयोग बहुत लाभ देगा. आपको कर्म के लिहाज से बहुत लाभ होगा. आपको काम- कारोबार में विशेष तरक्की मिल सकती है. व्यापार का विस्तार होगा. धन के साथ मान-सम्मान भी बढ़ेगा. नौकरी करने वालों को नया ऑफर मिल सकता है. पदोन्नति हो सकती है. आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे. घर में खुशहाली रहेगा.
तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए भी बुध गोचर से बन रहा भद्र राजयोग बहुत लाभप्रद साबित हो सकता है. आपको किस्मत का साथ मिलेगा. हर काम आसानी से पूरा होता जाएगा. अटके हुए कार्य अब बन जाएंगे. नौकरी-व्यापार में उन्नति होगी. पर्याप्त धन लाभ होगा. आपको सम्मान की प्राप्ति होगी. आपका मन धार्मिक कार्य में लगेगा. लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. कोई सपना पूरा हो सकता है.
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें