राजस्थान-आबू रोड में चलती ट्रेन में चोरी करने वाले हिरासत में

राजस्थान-आबू रोड में चलती ट्रेन में चोरी करने वाले हिरासत में

आबू रोड.

आबू रोड रेलवे पुलिस ने चलती बांद्रा-बीकानेर ट्रेन के स्लीपर कोच से लेडिज पर्स, नकदी, सोने के झुमके व मोबाइल चुराने के मामले का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातें करते हैं। आबू रोड रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान की अगुवाई में टीम द्वारा धर्मराज उर्फ भोलू पुत्र प्रहलाद एवं मोना उर्फ लक्की पुत्र विक्रम को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी धर्मराज उर्फ भोलू चोरी के चार मामलों में सजायाफ्ता है व जीआरपी थाना आबूरोड पर चोरी के एक प्रकरण में विचाराधीन है। जबकि मोना उर्फ लक्की जीआरपी थाना अजमेर में चोरी के चार मामलों में सजायाफ्ता है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे महानगर जोधपुर में पेश किया जाएगा।

राजस्थान राज्य