बुधनी के परसवाड़ा के पास भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

बुधनी के परसवाड़ा के पास भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

बुधनी
बुधनी के सागर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा में अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे वो बस चपेट में आए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 35 से 40 या 30 सवार थे जिनमें से करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए, घायलों में 6 गंभीर घायलों को नर्मदा पुरम रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से बकतरा जा रही निजी बस बुधवार की शाम जब शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसवाड़ा के समीप पहुंची तभी चालक ने सामने से बाइक पर आ रहे युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी बस और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में बाइक पर सवार अभयराम और मंगलसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस पर काबू नहीं रख पाया और वह कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। इससे बस में सवार दो महिलओं चरनी बाई और आरती बाई की बस के नीचे दबने से मौत हो गई।

दोनों महिलाएं ग्राम नीमटोन निवासी बताई जाती हैं। बस पलटने से लगभग एक दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को उपचार के लिए शाहगंज और बुदनी के अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश राज्य